डीएनए हिंदी: इंश्योरेंस के कई तरह के फायदे होते हैं. इससे आपका भविष्य सेफ और सिक्योर रहता है. इससे आप ही नहीं बल्कि आपका परिवार भी फाइनेंशियल सिक्योर रहता है. वैसे कई ऐसे भी मौके आते हैं कि आप इंश्योरेंस का प्रीमियम (Insurance Premium) भरने से चूक जाते हैं और आपका इंश्योरेंस रद हो जाता है. ऐसे में इरडा (IRDAI) आपके लिए नई सुविधा पर काम कर रहा है. इस सुविधा के तहत आप लोन लेकर भी अपने इंश्योरेंस के प्रीमियम का रुपया चुका सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि इरडा किस तरह की सुविधा पर काम कर रहा है.
इस सुविधा पर काम कर रहा है इरडा
इंश्योरेंस लेने वाले कस्टमर्स के लिए इरडा नई सुविधा पर काम कर रहा है. इस सुविधा में रिटेल और कॉरपोरेट दोनों तरह के कस्टमर्स के लिए प्रीमियम फाइनेंस की खास सुविधा पर काम किया जा रहा है. इरडा की नई सुविधा तहत कस्टमर्स को इंश्योरेंस के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करने के लिए लोन मिल जाए और इस लोन को कस्टमर्स ईएमआई के तहत भुगतान कर दें. ईएमआई का पेमेंट करना कस्टमर्स के लिए हमेशा से आसान रहता है.
शेयर बाजार में जोश, निवेशकों ने हरेक मिनट में की करीब 8000 करोड़ रुपये की कमाई
कितना महंगा हो जाएगा अपका इंश्योरेंस
इंश्योरेंस का प्रीमियम चुकाने के लिए भले ही आपको लोन लेने और फिर उसे ईएमआई में चुकाने की सुविधा मिल जाएगी, लेकिन इसके यूज से आपका इंश्योरेंस काफी महंगा हो जाएगा. ऐसे में इसका यूज तभी करना होगा, जब इसकी जरुरत हो. वास्तव में लोन लेने से आप तमाम तरह के चार्ज का बोझ बढ़ जाएगा. प्रोसेसिंग फीस से लेकर ब्याज, जीएसटी आदि तमाम चार्च का भुगतान करना होगा. इसका मतलब है कि आपका इंश्योरेंस का प्रीमियम इनडायरेक्ट तौर पर महंगा हो जाएगा.
सोने के दाम में उछाल, चांदी की कीमत में 200 रुपये से ज्यादा का इजाफा, देखें फ्रेश प्राइस
इंश्योरेंस के होते हैं कई तरह के फायदे
- फाइनेंशियल चिंताओं से मुक्ति मिलती है.
- हर महीने मामूली रकम खर्च कर फायदा मिलता है.
- अगर कुछ होता है तो परिवार को मोटी रकम मिलती है.
- बाद में आपके परिवार को किसी दूसरे पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं रहती.
- सरकार भी इंश्योरेंस लेने को प्रेरित करती है और खुद कई योजनाएं लाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इरडा आपके लिए नई सुविधा पर काम कर रहा है. इस सुविधा के तहत लोन लेकर भी इंश्योरेंस प्रीमियम चुका सकते हैं.