डीएनए हिंदी: एलआईसी की नई जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ( LIC Jeevan Kiran Life Insurance) से निवेशकों को दोगुना फायदा होगा. इस पॉलिसी में पॉलिसीधारकों को बचत और जीवन बीमा दोनों लाभ होता है. पॉलिसी प्रभावी रहने के दौरान बीमाधारक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में परिवार को प्रीमियम का 125 प्रतिशत तक भुगतान किया जाता है.  वहीं पॉलिसी की मैच्योरिटी तक जीवित रहने की स्थिति में निवेशक को पूरी प्रीमियम जमा राशि वापस कर दी जाती है. इस पॉलिसी के आ जाने से मार्केट में मौजूदा टर्म प्लान को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. आइए जानते हैं इस पॉलिसी में कितने फायदे हैं और कैसे यूजर्स उनका लाभ उठा सकते हैं.

LIC की जीवन किरण पॉलिसी
जुलाई के आखिरी हफ्ते में LIC ने अपनी जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पेश की थी. यह एक जीवन बीमा पॉलिसी को एक अनलिंक्ड, गैर-भागीदारी वाली व्यक्तिगत बचत योजना के साथ जोड़ती है. एलआईसी जीवन किरण जीवन बीमा पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी पर पूरी प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता है.

ये भी पढ़ें: LIC का ये है गजब का प्लान, सिर्फ 87 रुपये प्रति दिन का करें निवेश और पाएं 11 लाख रुपये

पॉलिसीधारक के निधन के बाद परिवार को कितनी धनराशि मिलेगी?
यदि पॉलिसी चालू रहने के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि वापस कर दी जाती है. नॉमिनी पॉलिसी का पैसा नियमित भुगतान या फिर केवल एक बार में भी भरे गए सारे प्रीमियम के लिए आवेदन दे सकता है. दोनों ही स्थिति में नॉमिनी को भुगतान किए गए पैसे को लौटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:एक्स से कमाई करने वाले यूजर्स पर लगेगा टैक्स, सालभर में इतना लगेगा GST

सुसाइड करने पर मिलेगा पैसा?
पॉलिसी के पहले वर्ष में बीमाधारक अगर आत्महत्या करता है तो उसे पॉलिसी के अंतर्गत कवर नहीं किया जाएगा.  इसके अलावा यह पॉलिसी सभी तरह की आकस्मिक मौतों को कवर करती है. मृत्यु की स्थिति में नियमित प्रीमियम भुगतान नीति के तहत मूल बीमा राशि या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना, जो भी अधिक हो उसे नॉमिनी को भुगतान किया जाएगा. मृत्यु पर एकल प्रीमियम भुगतान नीति एकल प्रीमियम का 125 प्रतिशत भुगतान करेगी. इसके अलावा, बेसिक बीमा राशि का भी भुगतान किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lic-new-policy-jeevan-kiran-life-insurance-is-giving-double-benefit and 125 percent of return to-policyholer
Short Title
LIC की इस पॉलिसी पर मिलेगा 125% का रिटर्न, जानें पॉलिसी से जुड़े नियम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC
Date updated
Date published
Home Title

LIC की इस पॉलिसी पर मिलेगा 125% का रिटर्न, चेक करें डिटेल

Word Count
399