डीएनए हिंदी: दिल्ली के नजदीक हरियाणा के नूंह जिले में एक भयानक यातायात दुर्घटना (Vikas Malu Accident) में दो लोगों की जलने से तुरंत मौत हो गई. गौरतलब है कि नूंह जिले के उमरी गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक रोल्स-रॉयस फैंटम कार एक तेल टैंकर से टकरा गई थी. टक्कर के बाद कार पलट गई और उसमें तुरंत आग लग गई. इस भीषण टक्कर में टैंकर में सवार एक व्यक्ति सहित कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे ट्रक चालक और उसके सहायक की तत्काल मौत हो गई.
गौरतलब है कि विकास मालू, जो कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक बताए जाते हैं उन्हें रोल्स-रॉयस फैंटम में बैठा हुआ देखा गया. ऐसा कहा जा रहा है कि वे किसी कार्यक्रम के लिए जयपुर (राजस्थान) जा रहे थे. हालांकि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. विकास मालू को गंभीर चोटें आई हैं. सूत्रों के मुताबिक, टक्कर के वक्त रोल्स-रॉयस कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से चल रही थी और ये हादसा 22 अगस्त को हुआ था.
ये भी पढ़ें: Reliance Retail ने की Yousta की शुरुआत, यहां खुला पहला स्टोर, जानें खासियत
तेज गति के कारण हुआ हादसा
ऐसी जानकारी मिली है कि, रामप्रीत और कुलदीप ने एनएचएआई (NHAI) से जुड़ी एक कंपनी के लिए टैंकर चलाते थे. दोनों डीजल भरवाकर लोकेशन पर लौट रहे थे. कट दूर होने के कारण ड्राइवर टैंकर को विपरीत दिशा (Wrong-Way) में चला रहा था. तभी टैंकर और सोहना रोड की ओर से आ रही गाड़ी में टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की तेज गति के कारण यह भयानक हादसा हुआ. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जाता है कि हादसे में शामिल रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत 9 से 10 करोड़ रुपये के बीच है. इस हादसे के बाद कंपनी के सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं.
टैंकर चालक और उसके सहायक दोनों की मौत
ASI अशोक कुमार के मुताबिक इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. दुखद बात यह है कि इस घटना में कुलदीप के बेटे अशोक कुमार और रामप्रीत के बेटे रामराज की मौत हो गई. टैंकर में सवार एक अन्य यात्री शिवकुमार को गंभीर चोटें आईं. जिनका इलाज नूंह के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इस पेन के साथ खत्म हुईं लाखों लोगों की बचपन की याद
कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू की हालत गंभीर
इसके अलावा कार में सवार तसबीर, कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू और दिव्या की बेटी कमल सिंह को गंभीर चोटें आईं. इन तीनों घायलों का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने अभी तक बयान दर्ज नहीं किए हैं. हालांकि, कुबेर ग्रुप के मलिक विकास मालू की हालत गंभीर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रॉल्स-रॉयस में सवार कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू का एक्सीडेंट, मेंदाता में चल रहा इलाज