Jio Recharge With Hotstar Plan: रिलायंस जिओ अपने उपभोक्ताओं के लिए हमेशा कुछ न कुछ खास लेकर आता रहता है. कई बार जिओ आकर्षक रिलीज करता है. ये प्लान्स कुछ खास सुविधाओं के साथ आते हैं. आज हम आपको रिलायंस जिओ के एक ऐसे ही खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिचार्च के साथ ही जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. यह जिओ का एकलौता प्रीपेड प्लान हैं.
फ्री में मिलेगा जियो हॉटस्टार
हाल में चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नाटमेंट चल रहा है. इसकी शुरूआत के साथ ही जिओ हॉटस्टार लॉन्च हुआ था. जिओ हॉटस्टार पर चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी मैचों का प्रासारण हो रहा है. ऐसे में लोगों के बीच जिओ हॉटस्टार को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. रिलायंस ने एक ऐसा प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है. पहले इस प्लान में Disney+ Hotstar मिलता था.
क्या-क्या है प्लान में शामिल
हम जिस प्लान की बात की बात कर रहे हैं वह 949 रुपये में आता है. इस प्लान में डेटा कॉलिंग और अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं. इस प्लान में क्या मिलेगा- 84 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 2GB, कुल 168GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 मैसेज अनलिमिटेड 5G डेटा (सपोर्टेड क्षेत्रों में), अतिरिक्त फायदे: JioHotstar, JioTV और JioCloud का एक्सेस भी मिलता हैं.
क्या है खास बात
इस प्लान के तरह जियो हॉटस्टार की वैधता तीन महीने की होती है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये कि ये प्लान केवल मोबाइल डिवाइसेज पर ही काम करेगा. यानी बड़ी स्क्रीन पर इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इतना ही कंटेंट देखने के दौरान इसमें विज्ञापन भी शामिल हैं. अगर आप जिओ हॉटस्टार का फायदा रिचार्ज के साथ ही लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

jio new plan
अब फ्री में मिलेगा JioHotstar का एक्सेस, जानें क्या है जियो के नए प्लान की खासियत