डीएनए हिंदी: रिलायंस जियो का सिम यूज करने वालों को सुबह से ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोग एक दूसरे से शिकायत कर रहे हैं कि कॉल ड्रॉप हो रही है, ठीक से बात नहीं हो पा रही है और ना ही मैसेज जा पा रहे हैं. जियो यूजर्स की शिकायत है कि वो ना ही कॉल मिला पा रहे हैं और ना रिसीव कर पा रहे हैं. ये समस्या 29 नवंबर की सुबह से सामने आई है और अभी तक इसका निपटारा होता नहीं दिखा है. कुछ का कहना है कि नेटवर्क में आ रही परेशानी खत्म हो गई है और 9 बजे के बाद सब ठीक से काम करने लगा पर अभी भी ज्यादातर लोग नेटवर्क की शिकायत कर रहे हैं.
मोबाइल डेटा में नहीं आ रही परेशानी
जियो नेटवर्क में आई खामी से परेशान जनता का कहना है कि कॉल करने या उठाने में जो समस्या आ रही है, वैसा कुछ इंटरनेट में फिलहाल देखने को नहीं मिल रहा. क्योंकि जियो का इंटरनेट बढ़िया काम कर रहा है. लेकिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का काम, खराब नेटवर्क के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है. नेटवर्क ना आने से मोबाइल पर ओटीपी नहीं आ रहा है. लोग ट्विटर पर जियो के खराब नेटवर्क की शिकायतें कर रहे हैं. कुछ लोग जहां जियो के डाउन होने पर मीम्स बना रहे हैं तो कुछ ये पता करने की कोशिश में हैं कि समस्या का समाधान कब तक होगा.
यह भी पढ़ें- लग्जरी कार खरीदने से ज्यादा SIP में पैसा Invest कर रहे हैं युवा, Mutual Fund निवेश ने पकड़ी रफ्तार
एक यूजर ने जियो के डाउन होने पर कहा कि इससे वोडाफोन और एयरटेल की मौज हो गई है. जब कि अन्य लोगों का कहना है कि जियो के नेटवर्क ना आने पर एयरटेल खुद को राजा समझ रहा है. वहीं एक शख्स ने जियो को लताड़ लगाते हुए ये तक लिखा कि
No volte sign since morning & so unable to make any calls. Is this how you are planning to provide 5g services when normal calls are having issues? @reliancejio @JioCare #Jiodown
— Pratik Malviya (@Pratikmalviya36) November 29, 2022
#Jiodown situation when you have jio fiber , jio sim and jio mobile. And the network is down. pic.twitter.com/kI6vagk9SP
— AnishKumar Agarwal (@AnIsH_261290) November 29, 2022
Jio network down? Unable to make calls.#Jiodown
— Mukul Sharma (@stufflistings) November 29, 2022
Engineers right now 😅#Jiodown pic.twitter.com/lzJGcRIBi5
— Абхишек (@TheAbhishekz) November 29, 2022
#Jiodown meanwhile my reaction 🥹pic.twitter.com/K7E8Mk2s8O
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) November 29, 2022
जियो की ओर से नहीं आया है कोई बयान
डाउनडिटेक्टर नाम की एक वेबसाइट ने भी जियो के नेटवर्क में आ रही प्रॉब्लम के बारे में बताया है. इस साइट के मुताबिक, लाखों यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ रही है. साथ ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देश के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क ठप है. लोगों की इतनी शिकायतों के बाद भी जियो की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और ना ही ये पता चल पा रहा है कि आखिर ऐसा हुआ किस वजह से है.
यह भी पढ़ें- Personal Loan: जेब में नहीं है पैसा तो ऐसे उठाएं फायदा, लेकिन पहले जान लें ये जरूरी बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jio Network Down: सुबह से परेशान हैं जियो सिम वाले लोग, क्या आपकी भी नहीं लग रही कॉल?