डीएनए हिंदी: रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार को अपनी पुत्री ईशा को खुदरा कारोबार और छोटे बेटे अनंत को ऊर्जा कारोबार की कमान सौंपने की घोषणा कर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी की उत्तराधिकार योजना स्पष्ट कर दी. अंबानी अपने बड़े पुत्र आकाश को समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्रमुख पहले ही नामित कर चुके हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 45वीं सालाना आमसभा (RIL AGM) में अंबानी ने ईशा और अनंत को नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने की घोषणा की. 

उन्होंने कहा कि ईशा रिलायंस रिटेल के अगुवा के तौर पर काम करेंगी जबकि अनंत नवीन ऊर्जा कारोबार को संभालेंगे. हालांकि, अंबानी ने उत्तराधिकारियों के नाम तय करने के साथ ही यह स्पष्ट किया कि वह अभी सेवानिवृत्त नहीं होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पहले की ही तरह क्रियाशील नेतृत्व देना जारी रहेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घोषणा से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि रिलायंस एक इकाई, सुसंबद्ध एवं सुरक्षित संस्थान के तौर पर बना रहे, भले ही मौजूदा कारोबार का विस्तार हो और नए कारोबार इसका हिस्सा बन जाएं.’’ 

यह भी पढ़ेंः- JIO भारत में लाएगा Standalone 5G Service, क्या है इसका मतलब और किस तरह के होंगे बेनिफिट्स 

रिलायंस समूह के मुख्यतः तीन व्यवसाय हैं जो तेल शोधन एवं पेट्रो-रसायन, खुदरा कारोबार और डिजिटल कारोबार (दूरसंचार शामिल) हैं. इनमें से खुदरा और डिजिटल कारोबार पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाइयों जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के अधीन हैं. वहीं तेल-से-रसायन (ओ2सी) कारोबार रिलायंस के तहत आता है. नवीन ऊर्जा कारोबार भी मूल कंपनी का ही हिस्सा है. 65 वर्षीय मुकेश अंबानी की तीन संतानें हैं. ईशा और आकाश जुड़वां भाई-बहन हैं जबकि सबसे छोटे अनंत हैं. ईशा की शादी पीरामल समूह के आनंद पीरामल से हुई है. 

अंबानी ने एजीएम में कहा, ‘‘आकाश और ईशा ने क्रमशः जियो और रिटेल का नेतृत्व संभाला हुआ है. वहीं अनंत भी पूरे मनोयोग से हमारे नवीन ऊर्जा कारोबार के साथ जुड़े हुए हैं.’’ इनमें से सिर्फ आकाश को ही अभी तक किसी कंपनी का कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है. बाकी दोनों भाई-बहन समूह की कंपनियों के निदेशक मंडल का हिस्सा हैं. अंबानी ने अपनी अगली पीढ़ी का परिचय देते हुए कहा, ‘‘इन तीनों को हमारे समूह संस्थापक (धीरुभाई अंबानी) की सोच विरासत में मिली है. वे पेशेवरों एवं अगुवा लोगों की एक युवा टीम के बीच समकक्षों में प्रथम हैं. इन सभी को मेरे और निदेशक मंडल के अन्य सदस्यों समेत तमाम वरिष्ठों का दैनिक आधार पर मार्गदर्शन मिल रहा है.’’ 

यह भी पढ़ेंः- Ganesh Chaturthi 2022: यह है मुंबई का सबसे अमीर गणपति मंडल, 316 करोड़ रुपये का लिया है इंश्योरेंस कवर 

आकाश को जून में रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाया गया था. यह फर्म जियो प्लेटफॉर्म्स की ही एक अनुषंगी है और उसके पास दूरसंचार लाइसेंस हैं. जियो प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन अभी मुकेश अंबानी ही हैं. इसके अलावा अंबानी रिलायंस रिटेल के भी प्रमुख हैं. अंबानी ने एजीएम में शेयरधारकों से ईशा का परिचय खुदरा कारोबार के अगुवा के तौर पर कराया. बाद में उन्होंने कहा कि 26 साल के अनंत ने नवीन ऊर्जा कारोबार की कमान संभाली है.

 

Url Title
Isha to retail and Anant to Renewable Energy, what is Mukesh Ambani retirement plan
Short Title
ईशा को रिटेल. अनंत को रिनुएबल एनर्जी की कमान, क्या है मुकेश का रिटायरमेंट प्लान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mukesh Ambani
Caption

रिलायंस इंडस्ट्रीज चैयरमैन मुकेश अंबानी

Date updated
Date published
Home Title

RIL AGM: ईशा को रिटेल और अनंत को रिनुएबल एनर्जी की कमान, क्या है मुकेश अंबानी का रिटायरमेंट प्लान