भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के अगले दिन गिरावट के बाद आज के सत्र में बाजार ने तेजी पकड़ ली है. आईटी (IT) और एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में मजबूती आई. सेंसेक्स (Sensex) ने 326 अंकों की बढ़त के साथ 76,000 के महत्वपूर्ण आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं, निफ्टी (Nifty) भी उछाल मिल रहा है.
आईटी और एफएमसीजी सेक्टर्स का दबदबा
आज के कारोबार में प्रमुख सेक्टरों में तेजी देखी जा रही है, जिसमें आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर प्रमुख हैं. इनमें से सन फार्मा, इंफोसिस, टीसीएस, आईटीसी जैसे शेयरों में मजबूत उछाल आया है. वहीं दूसरी ओर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स और ऑटो सेक्टर में बिकवाली का दबाव है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
हालांकि, बाजार में कुल मिलाकर तेजी देखी जा रही है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. निफ्टी के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 644 और 260 अंकों की गिरावट आई है. इसके बावजूद, सेंसेक्स और निफ्टी में सकारात्मक रुझान कायम है. वहीं, रुपये में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.59 पर खुला.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 76,000 के पार, इस सेक्टर के शेयर में जबरदस्त तेजी