आज (Today) 18 मई यानी कि शनिवार (Saturday) का दिन है. वीकेंड का ये दिन आपके लिए खास हो सकता है. आज आप अपनी जेब भी गर्म कर सकते हैं. ये सारी चीजें आपके लिए तभी संभव है, यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाते हों. मूल रूप से शेयर बाजार में शनिवार और रविवार की छुट्टी रहती है, लेकिन इस हफ्ते शनिवार को एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) खुले रहेंगे. ये आज कुछ खास शर्तों के साथ खुले रहेंगे. बाकी दिनों की तुलना में आज यहां कारोबार करने के लिए अलग शर्तों लागू होंगी.
NSE और BSE का खास ट्रेडिंग सेशन
आज के लिए खास बात ये है कि आज एक्सचेंज पर स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होने जा रहा है. साथ ही आज NSE और BSE में इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट को लेकर खास ट्रेडिंग सेशन होने जा रहा है. इस सेशन का उद्येश्य तकनीकी खराबियों की वजह से होने वाले साइट क्रैश के हालत में ट्रेडिंग को बनाए रखने की व्यवस्था करना है.
ये भी पढ़ें-अब जेब में होगा डिजिटल पर्स, भारत में लांच हुआ Google Wallet
आज का ट्रेडिंग सत्र
स्टॉक मार्केट के NSE और BSE का खास लाइव ट्रेडिंग सत्र का आयोजन होगा. पहला ट्रेडिंग lIVE सत्र प्राथमिक साइट पर आयोजित होगा, इसका समय सुबह 9.15 बजे से लेकर 10 बजे तक का रहेगा. दूसरा खास सत्र डिजास्टर रिकवरी साइट पर आयोजित होगा. इसका समय सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक का रहेगा. पहले सत्र के लिए एक पूर्व खुला सत्र सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा. दूसरे सत्र के लिए एक पूर्व खुला सत्र के शुरू होने का समय सुबह 11.15 बजे है, वहीं, इसके बंद होने का समय सुबह 11.23 बजे रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Stock Market Special: छुट्टी के दिन जेब भरने का सुनहरा अवसर, आज खुला रहेगा शेयर बाजार