डीएनए हिंदी: आज 77वां स्वतंत्रता दिवस है. हमारे देश को आज़ाद हुए आज 76 साल हो गए हैं. आजादी की 77वीं वर्षगांठ आज देशभर में मनाई जा रही है. इन 76 वर्षों में देश में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है. जिन वस्तुओं पर पहले पैसे खर्च होते थे उनकी कीमत रुपयों में हो गई वो भी 1-2 रुपये नहीं कई सौ रुपये. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुद्रास्फीति कितनी तेजी से बढ़ी है. आपने शायद अपने बड़ों को यह कहते हुए सुना होगा कि 'हमारे समय में 1 रुपये में बहुत सारा सामान आ जाता था या 100 रुपये में सोने के गहने बनते थे' यकीन मानिए वे सच कहा करते थे. देश जब आजाद हुआ तो तब कीमतें आज की तुलना में काफी कम थीं. आइए एक नजर डालते हैं आजादी के समय कितने रुपये में क्या आ जाया करता था.

1 डॉलर की कीमत हुआ करती थी 4 रुपये 
भारत की आजादी के साल यानी 1947 में एक डॉलर की कीमत चार रुपये से भी कम थी. एक डॉलर फिलहाल 80 रुपये से अधिक है. भारत को आजादी मिलने के बाद से 76 वर्षों में भारतीय रुपये का मूल्य लगभग 20 गुना कम हो गया है. अवमूल्यन, व्यापार असंतुलन, बजट घाटा, मुद्रास्फीति, वैश्विक स्तर पर ईंधन की कीमत में वृद्धि, आर्थिक संकट आदि डॉलर के मुकाबले रुपये के डेप्रिसिएशन के लिए जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें: कभी खाने की कमी तो कभी महंगाई की मार, आजादी के बाद साल दर साल यूं बदली भारतीय अर्थव्यवस्था

सोने की कीमत में 665 गुना बढ़ोतरी
आजादी के बाद से सोने की कीमतें 737 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी हैं. यदि आपने उस समय सोना खरीदा होता तो आप वर्तमान में अरबपति होते. आजादी के समय प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 80 रुपये थी. वहीं, एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें: अब पूरा होगा अपने घर का सपना, किरायेदारों और झुग्गीवासियों को पीएम मोदी ने दी खुशखबरी

25 रुपये में आ जाता था 1 लीटर पेट्रोल
1947 में पेट्रोल और डीजल के दाम बेहद सस्ते थे. उस समय एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25 पैसे हुआ थी. वर्तमान समय में दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर है. अन्य वस्तुओं की कीमत भी काफी बढ़ गयी है.

वस्तुएं 1947 में कीमत 2023 में कीमत
1 लीटर पेट्रोल 25 रुपये (दिल्ली में) 96.72 रुपये (दिल्ली में)
1 kg चांदी करीब 200 करीब 70 हजार
10 ग्राम सोना 80 रुपये करीब 59,000 रुपये
1 kg चीनी 40 पैसे करीब 40 रुपये 
1 kg चावल 12 पैसे 30 रुपये से शुरू
1 लीटर फुल क्रीम दूध 12 पैसे 66 रुपये

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Independence day 2023 price of goods like gold petrol silver etc got change from 1947 to 2023 year
Short Title
4 रुपये में डॉलर तो 80 रुपये में सोना, आजादी के समय चीजों कीमतें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Goods Price
Date updated
Date published
Home Title

4 रुपये में डॉलर तो 80 रुपये में सोना, आजादी के समय चीजों की कीमतें जानकर उड़ जाएंगे होश

Word Count
483