इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद अब अपना रिफंड देखना चाहते हैं, तो यहां आपको काम की जानकारी मिलेगी. सरकार ने अब आईटीआर ई-फाइलिंग की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है और रिफंड भी काफी जल्दी आ रहा है. अगर आपका रिटर्न अब तक नहीं आया है, तो आप नीचे बताए तरीके को फॉलो करें और जानें कि आईटीआर का रिफंड कब तक आपको मिल सकता है.

आईटीआर रिफंड (ITR Refund) जारी करने का काम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किया जाता है. कई बार तकनीकी खामियों की वजह से तो कभी-कभी आईटीआर की डिटेल में अगर कोई अनियमितता होती है, तो भी रिफंड जारी करने में देरी होती है. आइए जानें ऑनलाइन कैसे अपना रिफंड देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani की Reliance Jio दे रही मुफ्त फोन, जानें कैसे मिलेगा


इस तरह से चेक करें अपना ITR
1. इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग https://www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाकर रिफंड स्टेट्स देख सकते हैं.
2. सबसे पहले अपनी यूजर आईडी डालें फिर पैन कार्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉग-इन करें.
3. इसके बाद माय अकाउंट सेक्शन में जाएं.
4. इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू खुलेगा जिसमें में Income Tax Returns पर क्लिक करें.
5. अब आप जिस वित्तीय वर्ष का इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट करें.
6. अगले स्टेप में हाइपरलिंक पर क्लिक करें और  स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज आएगा, जिसमें आप रिफंड इश्यू होने की तारीख देख पाएंगे.


यह भी पढ़ें: इस स्कीम में 10,000 के निवेश से बनेंगे लखपति, फटाफट जान लें डिटेल


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
income tax refund how to check status after e filing return aise check karen apna itr refund
Short Title
ITR Refund नहीं आया है अभी तक? यहां जानें रिफंड डेट जानने का सबसे आसान तरीका 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
How To Checkt ITR Refund
Caption

ITR रिफंड  

Date updated
Date published
Home Title

ITR Refund नहीं आया है अभी तक? यहां जानें रिफंड डेट जानने का सबसे आसान तरीका 

 

Word Count
287
Author Type
Author