डीएनए हिंदी: सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल और जेट फ्यूल पर एक्सपोर्ट टैक्स लगाया, जबकि ब्रिटेन जैसे देशों में स्थानीय स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर लगाने में शामिल हो गया. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price in International Market) ज्यादा होने से प्रोड्यूसर को होने वाले अप्रत्याशित लाभ को दूर करने के लिए सरकार ने घरेलू रूप से उत्पादित कच्चे तेल (Crude Oil) पर 23,230 रुपये प्रति टन अतिरिक्त कर लगाया है, क्योंकि घरेलू कच्चे उत्पादक (Domestic Oil Producers) घरेलू रिफाइनरियों को इंटरनेशनल प्राइस के समान की कच्चे तेल बेचते हैं. जिसकी वजह से घरेलू क्रूड उत्पादकों को अप्रत्याशित लाभ हो रहा है.
कमाई पर पड़ेगा असर
एक जुलाई से पेट्रोल, डीजल और एटीएफ फ्यूल पर बढ़ा हुआ एक्सपोर्ट टैक्स एक जुलाई से प्रभावी हो गया है. जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), नायरा एनर्जी जैसी कंपनियों की कमाई पर असर पड़ेगा, जो आंशिक रूप से रूस के रोसनेफ्ट, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प (ओएनजीसी), ऑयल इंडिया लिमिटेड और वेदांत लिमिटेड के स्वामित्व में है. एक जुलाई को रिलायंस और ओएनजीसी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. रिलायंस के शेयरों में 9 फीसदी तक की गिरावट आई थी और ओएनजीसी के शेयरों में 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
Petrol and Diesel Price : यहां देखें, कहां मिल रहा है 100 रुपये से सस्ता पेट्रोल
40 डॉलर कम होने पर खत्म हो सकता है टैक्स
रेवेन्यू सेकेट्री तरुण बजाज की मानें तो टैक्सेशन की हर 15 दिनों में समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करेगा. अगर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आती है, तो अप्रत्याशित लाभ बंद हो जाएगा और अप्रत्याशित कर भी हटा दिए जाएंगे. तरुण बजाज का कहना है कि सरकार का मानना है कि मौजूदा स्तरों से कीमतों में 40 डॉलर की गिरावट के बाद इस तरह के अप्रत्याशित लाभ बंद हो जाएंगे.
Gold and Silver Price : दो महीने की ऊंचाई पर पहुंचा सोना, यहां देखें फ्रेश प्राइस
एक तारीख से लागू है टैक्स
सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने में मदद के लिए शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल और विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) के लिए निर्यात शुल्क की शुरुआत की है, साथ ही कच्चे तेल की उच्च कीमतों से लाभान्वित होने वाले तेल उत्पादकों पर अप्रत्याशित कर भी लगाया है. इसने निर्यातकों को पहले घरेलू बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी अनिवार्य किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अगर 40 डॉलर सस्ता होता है Crude OIl,तो अपने आप खत्म हो जाएगा फ्यूल से एक्सपोर्ट टैक्स