डीएनए हिंदी: आज के समय में म्युचुअल फंड (Mutual Funds) निवेशकों के लिए सबसे बेहतरीन और काफी कम रिस्क वाला निवेश माना जाता है. इसकी एसआईपी (SIP) वाली सर्विस के जरिए आप थोड़ा-थोड़ा करके एक बड़ा अमाउंट बचा सकते हैं. एक अच्छी बचत के लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से पहले बचत के लिए प्लानिंग करें. आपको यह तय करना होगा कि आखिर कितना पैसा जोड़ना चाहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पांच और दस साल में आप कैसे आसानी से 50 लाख रुपये का अमाउंट अपने मासिक निवेश से बचा सकते हैं. 

सबसे पहले अहम यह है कि आखिर एसआईपी काम कैसे काम करता है तो चलिए इसे ही समझते हैं. दरअसल, म्युचुअल फंड में एसआईपी का विकल्स भी होता है. आप फंड में हर महीने एक निश्चित राशि डालते हैं और उसकी एनएवी आपके नाम से रचिस्टर हो जाती है. आपका पैसा अलग अलग शेयर्स में फंड मैनेजर मैनेज करते हैं. ऐसे में पैसे को मैनेज करने की टेंशन भी खत्म हो जाती है और आपको  लॉन्ग टर्म में 12-15 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न देखने को मिलता है. 

Gold Price Latest Rate: आज सोने-चांदी की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव, चेक करें आज क्या है रेट?

कैसे बनाएं दस साल में 50 लाख का कॉर्पस

अगर आप अगले दस साल में 50 लाख रुपये की बचत करना चाहते हैं तो आपको इसके हर महीने एक अमाउंट इनवेस्ट करना होगा.  अगर हम फ्रैंकलिन टेम्पल्टन फंड की बात करें तो उसके चार्ट के अनुसार आपको 10 साल के लिए हर महीने 21,550 रुपये निवेश करने होंगे. 10 साल में औसतन 12 प्रतिशत के रिटर्न की संभावनाएं होती हैं.

ऐसे में आपको प्रिंसिपल अमाउंट 25,86000 रुपये होगा. वहीं इसके एवज में आपको 24 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा और आपका 10 साल में 50 लाख रुपये की बचत करने का टारगेट आसानी से पूरा हो जाएगा. 

5 साल में कैसे पूरा होगा 50 लाख का टारगेट

दस साल की तरह आप पांच साल में भी 50 लाख रुपये की बचत के टारगेट को भी रख सकते हैं. ऐसे में अहम बात यह है कि आपका प्रिंसिपल अमाउंट ज्यादा होगा, मतलब आपको ज्यादा निवेश करना होगा. फ्रैंकलिन टेम्पल्टन फंड में 5 साल की एसआईपी के लिए आपको प्रतिमाह  61,222 रुपये का निवेश करना होगा.

यह भी पढ़ें:  Gold Price Latest Rate: आज सोने-चांदी की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव, चेक करें आज क्या है रेट?

5 साल में एसआईपी का निवेश कर आपका प्रिंसिपल अमाउंट 36,73,320 रुपये का हो जाएगा. इस प्रिंसिपल अमाउंट के एवज में ही आपको 13,76,660 रुपये का जबरदस्त मिलेगा और आपका टोटल अमाउंट 50,49,980 रुपये हो जाएगा और 50 लाख रुपये की बचत का टारगेट पूरा हो जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to make 50 lakh corpus sip calculator 10year small monthly mutual fund investment
Short Title
म्युचुअल फंड से दस साल में करें 50 लाख की बचत, बस हर महीने जमा करना होगा छोटा सा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
how to make 50 lakh corpus sip calculator 10year small monthly mutual fund investment
Date updated
Date published
Home Title

म्युचुअल फंड से दस साल में करें 50 लाख की बचत, बस हर महीने करना होगा छोटा सा निवेश