डीएनए हिंदी: हिंडनबर्ग की एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि नई रिपोर्ट आ रही है. एक और बड़ी रिपोर्ट. हिंडन बर्ग ने लिखा, 'न्यू रिपोर्ट सून- एनअदर बिग वन.' हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने गौतम अडानी का साम्राज्य हिलाकर रख दिया है. अब निशाने पर कौन उद्योगपति है, इस पर सबकी नजरें ठहरें हुई हैं.
New report soon—another big one.
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) March 22, 2023
सिंतबर 2022 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद से गौतम अडानी के लिए स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया था. उनकी नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर से घटकर 53 बिलियन डॉलर तक कम हो गया. गौतम अडानी फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. अब वह टॉप 35 से भी बाहर हैं.
सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू?
जैसे ही हिंडनबर्ग ने ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया. कुछ लोग लिख रहे हैं कि यूएस बैंक पर कोई रिपोर्ट सामने आने वाली है. कुछ कह रहे हैं कि पॉलीक्यूल सेक्स टेप पर कुछ है. कुछ लोग इंतजार में हैं कि कब रिपोर्ट आएगी. कुछ लोग सिलिकॉन वैली से लकेर रिपल्बिक बैंक तक पर रिपोर्ट पब्लिश करने की बात कर रहे हैं.
क्या थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट?
हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अडानी ग्रुप के शेयर शॉर्ट पोजीशंस पर हैं. अडानी ग्रुप की कंपनियों को 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूड बताने वाली इस रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को मिले कर्ज पर सवाल खड़े किए थे. अडानी ग्रुप की तरफ से इस रिपोर्ट को बकवास और भ्रामक बताया गया था. गौतम अडानी का तेजी से बढ़ता साम्राज्य ढह गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिंडनबर्ग की सामने आ रही नई रिपोर्ट, अब किस अरबपति पर मंडराएगा खतरा?