जीएसटी काउंसिल (GST Council) मीटिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर शहर में यह अहम बैठक होने वाली है. रोजमर्रा की जरूरत के सामानों को लेकर बैठक में अहम फैसले हो सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कुछ चीजों के दाम बढ़ सकते हैं. तंबाकू उत्पाद और सिगरेट के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है. इसके अलावा, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी (GST) से छूट का ऐलान भी किया जा सकता है. लंबे समय से इसकी मांग हो रही है.
बैठक में हो सकते हैं कई अहम फैसले
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में होगी. इस बैठक में कई बड़े फैसले और अहम बदलाव होने की संभावना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. माना जा रहा है कि नए साल से पहले मिडिल क्लास को कुछ राहत मिल सकती है. खास तौर पर लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में छूट मिल सकती है. कुछ और सामान भी सस्ते हो सकते हैं. इसके अलावा, तंबाकू पर 35% की विशेष दर प्रस्तावित करने पर सहमति व्यक्त की है. इसके बाद सिगरेट और तंबाकू के दाम बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सैलरी अच्छी है, फिर भी बचत क्यों नहीं? जानें 5 कारण
ये चीजें हो सकती हैं सस्ती
- बॉटल वॉटर या पैकेज्ड पानी(20 लीटर और अधिक) पर GST को 18% से घटाकर 5% तक किया जाएगा.
- 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर भी GST को 12% से घटाकर 5% तक किया जा सकता है.
- नोटबुक पर भी जीएसटी कम करके 5% किया जा सकता है.
ये चीजें हो सकती हैं महंगी
- सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाई जा सकती है.
- 15,000 रुपये प्रति जोड़ी से अधिक कीमत वाले जूतों पर GST 18% से बढ़ाकर 28% तक किया जा सकता है.
- 25,000 रुपये से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर भी GST 18% से बढ़ाकर 28% किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: इन देशों में भारतीय रुपया का बजता है डंका
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
GST Council Meeting: सिगरेट-तंबाकू होंगे महंगे, जानें रोजमर्रा की और कौन सी चीजों के बढ़ेंगे दाम