डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (Crude Oil) के साथ-साथ डीजल (Diesel) और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के एक्सपोर्ट पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) को गुरुवार को कम कर दिया. घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 5,050 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,350 रुपये प्रति टन कर दिया गया है, जबकि ATF के विदेशी शिपमेंट पर टैक्स 6 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

डीजल के टैक्स पर कटौती

सरकार ने डीजल के निर्यात पर भी टैक्स को 7.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 2.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. पेट्रोल पर शून्य विंडफॉल टैक्स जारी है. यह कटौती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए की गई है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि नई दरें 16 फरवरी, 2023 से लागू होंगी.

ऑयल प्रोड्यूसर्स द्वारा 75 डॉलर प्रति बैरल की दर से ऊपर प्राप्त किसी भी कीमत पर किए गए मुनाफे पर सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स लगाया जाता है. केंद्र ने पहली बार 1 जुलाई, 2022 को विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स लगाया था. सरकार ने पेट्रोल (Petrol) और एटीएफ (ATF) प्रत्येक पर 6 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लगाया था जबकि डीजल पर यह 13 रुपये प्रति लीटर था. सरकार हर पखवाड़े में इसकी समीक्षा करती है और अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों के आधार पर इसे बदल देती है.

25 हजार करोड़ रुपये जुटाया जाएगा

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल और ईंधन निर्यात पर सात महीने पुराने विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स से चालू वित्त वर्ष में लगभग 25,000 करोड़ रुपये उत्पन्न होने की उम्मीद है, जो 31 मार्च को खत्म हो रहा है. पीटीआई ने सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी के हवाले से कहा, 'फिलहाल, कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़ रही हैं. इसलिए फिलहाल विंडफॉल टैक्स जारी रहेगा.'

(इनपुट: पीटीआई)

यह भी पढ़ें:  Gold and Silver Rate Today: क्या गोल्ड में निवेश का है यह सही समय, जानें आज का लेटेस्ट रेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Government reduced windfall tax on Crude Oil Diesel and ATF will it affect the price of petrol
Short Title
सरकार ने Crude Oil, Diesel और ATF पर घटाया विंडफॉल टैक्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Windfall Tax
Caption

Windfall Tax

Date updated
Date published
Home Title

सरकार ने Crude Oil, Diesel और ATF पर घटाया विंडफॉल टैक्स, क्या पेट्रोल की कीमत पर पड़ेगा असर?