डीएनए हिंदी: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (Gas Cylinders Price) में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं. हाल ही में, नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी (Non-Subsidy LPG Price) की लागत में 50 रुपये की वृद्धि की गई जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई. वहीं दूसरी ओर इस बढ़ती कीमतों के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें लगातार गैस पर सब्सिडी (Subsidy on Gas Cylinder) मिल रही है. ये लोग और कोई नहीं बल्कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थी हैं, जिन्हें लगातार सब्सिडी का फायदा मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सब्सिडी (एलपीजी सब्सिडी) पर कितना फायदा मिलता है.

इन लोगों को 853 रुपये में मिल रहा है LPG Cylinder
दिल्ली और मुंबई के उपभोक्ता अब हर 14.2 किलो के सिलेंडर के लिए 1053 रुपये में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी खरीद रहे हैं. जबकि कोलकाता में कीमत 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है. हालांकि, अगर आप उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं तो आपको एलपीजी सिलेंडर के लिए सिर्फ 853 रुपये का भुगतान करना होगा. यानी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों (महिलाओं) को अब भी महंगाई से निपटने के लिए मोदी सरकार से सब्सिडी मिल रही है.

यह भी पढ़ें:- Maruti Grand Vitara 2022: मात्र 11 हजार रुपये घर लाएं मारुति सुजुकी शानदार कार, जानें कब होगी लांच

एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

  • मोबाइल या डेस्कटॉप या लैपटॉप पर www.mylpg.in वेबसाइट खोलें.
  • आपको स्क्रीन के दाईं ओर गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी.
  • यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक कर सकते हैं.
  • स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी. यह आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का पेज है.
  • अब ऊपर दाईं ओर साइन-इन और न्यू यूजर ऑप्शन पर टैप करें.
  • अगर आपने पहले यहां एक आईडी बनाई है तो साइन इन करें. यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है तो वेबसाइट में लॉग इन करने के लिए नए उपयोगकर्ता पर टैप करें.
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी. इसमें राइट साइड में View Cylinder Booking History पर क्लिक करें.
  • आप यहां देख सकते हैं कि आपको प्रत्येक सिलेंडर के लिए कितनी सब्सिडी मिली. जब भी सब्सिडी राशि आपके खाते में जमा की जाएगी.
  • इसके साथ ही अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक बटन पर क्लिक करना होगा.
  • यहां आप सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
  • आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

     

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Government is giving LPG subsidy to these people, know how cheap cylinders are getting
Short Title
इन लोगों को एलपीजी सब्सिडी दे रही है सरकार, जानें कितना सस्ता मिल रहा है सिलेंडर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एलपीजी सिलेंडर.
Date updated
Date published
Home Title

इन लोगों को एलपीजी सब्सिडी दे रही है सरकार, जानें कितना सस्ता मिल रहा है सिलेंडर