डीएनए हिंदी: पीएफ होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) शेयर और उससे संबंधित निवेश उत्पादों में निवेश की मौजूदा सीमा 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है. जिससे ईपीएफओ का इक्विटी में लगाया हुआ निवेश ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देगा, जिसका फायदा ईपीएफओ मेंबर्स (EPFO Subscribers) को होगा. एक सूत्र के अनुसार, 29 और 30 जुलाई को होने वाली ईपीएफओ न्यासियों की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दिये जाने की संभावना है. फिलहाल ईपीएफओ निवेश योग्य जमा का पांच प्रतिशत से 15 प्रतिशत इक्विटी या इक्विटी संबंधित योजनाओं में निवेश कर सकता है. 

20 फीसदी करने का विचार 
इस सीमा को बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर ईपीएफओ के परामर्श निकाय वित्तीय लेखा और निवेश समिति (एफएआईसी) ने विचार किया और मंजूरी दी है. एफएआईसी की सिफारिश को विचार और मंजूरी के लिये ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) के समक्ष रखा जाएगा. सूत्र ने कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला केंद्रीय न्यासी बोर्ड एफएआईसी की इक्विटी और इक्विटी संबंधित योजना में मौजूदा पांच से 15 प्रतिशत तक निवेश सीमा को बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करने को मंजूरी दे सकता है. 

यह भी पढ़ें:- Fixed Deposit Rate: इन तीन बैंकों ने बढ़ाई एफडी दरें, जानें कौन कराएगा ज्यादा कमाई 

लोकसभा में दिया जवाब 
लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को कहा कि सीबीटी की उप-समिति एफआईएसी ने इक्विटी और इक्विटी संबंधित निवेश सीमा 5-15 प्रतिशत से बढ़ाकर 5-20 प्रतिशत करने पर विचार करने की सिफारिश की है. ईपीएफओ ने अगस्त, 2015 में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश को मंजूरी दी थी. उस समय निवेश योग्य जमा का पांच प्रतिशत शेयर से जुड़े उत्पादों में निवेश किया गया था. चालू वित्त वर्ष के लिये इसे बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया. तेली ने यह भी कहा कि ईपीएफओ के इक्विटी संबंधित निवेश पर रिटर्न 2021 में बढ़कर 16.27 प्रतिशत हो गया जो 2020-21 में 14.67 प्रतिशत था. हालांकि, श्रमिक संगठन ईपीएफओ के शेयर बाजार में निवेश का विरोध करते रहे हैं. इसका कारण इस निवेश पर सरकार की गारंटी का नहीं होना है. 

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price : एक महीने के हाई पर बिटकॉइन और इथेरियम, देखें कितने हुए दाम 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Good news for PF holders, EPFO ​​can take this big step
Short Title
पीएफ होल्डर्स के लिए खुशखबरी, ईपीएफओ उठा सकता है यह बड़ा कदम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Epfo
Date updated
Date published
Home Title

पीएफ होल्डर्स के लिए खुशखबरी, ईपीएफओ उठा सकता है यह बड़ा कदम