शादियों के सीजन में सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है और मांग बढ़ते ही सोने-चांदी के भाव आसमान छूने लगते हैं. इस बार शादियों के सीजन में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है जबकि चांदी के दाम उछाल है. ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि सोने के दाम में कितनी गिरावट आई है.
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 61,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले सोने का दाम 61,590 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी का दाम भी कम होकर 69,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी गुरुवार की सुबह 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना गिरावट के साथ 61,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
जानिए चांदी के दाम
सोने और चांदी की कीमत उल्टा बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां सोने के दाम कम हुए हैं, वहीं चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 61529 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 69040 रुपये है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सोने का दाम गिरा लेकिन चांदी में आई उछाल, ज्वेलरी खरीदने से पहले जान लीजिए रेट