डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर के दुनिया की बाकी करेंसी के मुकाबले 20 साल के हाई पर पहुंच जाने से सोना और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. स्थानीय वायदा बाजार में सोना 50,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम 55 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे आ गई है. विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना 1707 डॉलर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी भी 18 डॉलर प्रति ओंस पर फ्लैट कारोबार कर रही है. कमोबेश यही स्थिति यूरोपीय बाजार और ब्रिटिश मार्केट की भी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि भारत से लेकर न्यूयॉर्क, लंदन में सोना और चांदी कितने पर कारोबार कर रहे हैं. 

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी का भाव 
1.
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 1707.10 डॉलर प्रति ओंस पर है जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 1,708.64 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. 
2. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में चांदी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 18.26 डॉलर प्रति ओंस पर है, सिल्वर स्पॉट 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 18.33 डॉलर प्रति ओंस पर है. 
3. यूरोप मार्केट में सोना 2.53 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,704.40 यूरो प्रति ओंस पर है, चांदी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 18.28 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 
4. ब्रिटिश बाजार में सोना 1.74 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,444.13 प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, चांदी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 15.49 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.

यह भी पढ़ें:- SBI ने Home Loan और Car Loan को किया महंगा, देखें कितनी बढ़ाई ब्याज दरें 

भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी 
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. सोना सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर 34 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,194 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 40 मिनट के कारोबार में सोना 50,170 रुपये के दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा. चांदी की बात करें तो 134 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 54,901 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 54,877 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंची. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gold Silver Price: Silver came below 55 thousand, gold also became cheaper, see latest rate
Short Title
Gold Price: 55 हजार से नीचे आई चांदी, सोना भी हुआ सस्ता, देखें लेटेस्ट रेट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ED seized Gold
Date updated
Date published
Home Title

Gold Silver Price: 55 हजार से नीचे आई चांदी, सोना भी हुआ सस्ता, देखें लेटेस्ट रेट