डीएनए हिंदीः सितंबर के महीने में सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price) में बड़ी उठापठक देखने को मिली है. ऐसा लग रहा था कि सोना (Gold Price) आने वाले कुछ महीनों में 50 हजार का मुंह नहीं देख पाएगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों की तेजी की वजह से सोना फिर से 50 हजार के पार कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी (Silver Price) में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. बीते एक महीने में चांदी में 3700 रुपये ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है. वास्तव में डॉलर इंडेक्स में गिरावट आने से गोल्ड और सिल्वर की कीमत में सुधार देखने को मिलेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में सोना और चांदी कितनी है और आने वाले दिनों में कितनी हो सकती है. 

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी 
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो कॉमेक्स पर सोना 3.20 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ  1,672 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा हैै. जबकि गोल्ड स्पॉट 1,660.61 डॉलर प्रति ओंस के साथ फ्लैट लेवल पर है. वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो मौजूदा समय में 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 19.04 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 19.03 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

GST Collection: लगातार 7वें महीने 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुई सरकार की कमाई 

एक महीने में कितना सस्ता हुआ सोना 
बीते एक महीने सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार 31 अगस्त को सोने की कीमत 50,749 रुपये प्रति दस ग्राम थी. जोकि सितंबर के अखिरी कारोबारी दिन 50,194 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई. मतलब साफ है कि पूरे महीने में सोना 555 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. वैसे 30 सितंबर को सोना फ्लैट लेवल पर बंद हुआ था. बीते एक हफ्ते के कारोबारी सत्र में सोना 621 रुपये महंगा हुआ है. 

भारत में 5G लॉन्च, Reliance Jio यूजर्स कब कर पाएंगे अपने फोन में 5G का इस्तेमाल?

चांदी में आई तेजी 
वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो बीते एक महीने में चांदी की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार चांदी की कीमत 31 अगस्त को 53,151 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो 30 सितंबर को 56,858 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इस दौरान चांदी की कीमत में 3,707 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली है. अगर बात बीते एक हफ्ते की करें तो 625 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gold Silver Price: Gold became cheaper by Rs 555 in a month, know the price of silver
Short Title
Gold Silver Price: एक महीने में 555 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए चांदी के दाम 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
5 Financial Gift
Date updated
Date published
Home Title

Gold Silver Price: एक महीने में 555 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए चांदी के दाम