डीएनए हिंदीः स्थानीय वायदा बाजार से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक में सोना (Gold Price Today) गिरावट की ओर है. वहीं दूसरी ओर चांदी (Silver Price Today) में उछाल देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो फेड पॉलिसी रेट (Fed Policy Rates) से पहले सोने की कीमत में गिरावट आई हुई है. फेड की टेक्नीकल कमेटी की ओर अनुमान लगाया गया है कि फेड कमेटी 50 से 75 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा कर सकती है. जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसका असर सोने के दाम में देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोना और चांदी के दाम कितने हो गए हैं.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो सोने के दाम में गिरावट जारी है. कॉमेक्स मार्केट में सोना वायदा 6.70 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,676.80 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं सोना हाजिर 6.20 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,668.86 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी वायदा 0.28 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 19.43 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी हाजिर 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 19.40 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
भारतीय वायदा बाजार में सोना हुआ सस्ता
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर सोना 120 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 49,260 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सोना 49,226 रुपये के लेवल पर भी पहुंचा. वैसे आज यानी सोमवार सुबह 9 बजे 49,257 रुपये प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था. वहीं शुक्रवार रात को सोना 49,380 रुपये पर बंद हुआ था.
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, अब तुरंत कर लें यह काम, आ जाएगा अकाउंट में रुपया
चांदी की कीमत में मामूली तेजी
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर में 56 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली तेजी के साथ 56,776 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 56,864 रुपये के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा, इसी दाम पर चांदी ओपन भी हुई थी. वैसे पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन चांदी 56,720 रुपये पर बंद हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gold Silver Price Today : सोने के दाम में फिर गिरावट, चांदी में उछाल, यहां देखें फ्रेश रेट