डीएनए हिंदीः मजबूत अमेरिकी डॉलर और हाई अमेरिकी बांड यील्ड के कारण सोने की कीमत (Gold Price Today) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम में लगातार 5वें दिन गिरावट है. जिसकी वजह से सोना इस महीने के निचले स्तर पर चला गया है. वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में भी सोने के दाम गिरावट (Gold Price Fall) के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिसका भारतीय बाजारों में देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो अगली फेड मीटिंग में ब्याज दरों में फिर से इजाफा देखने को मिल सकता है जिसकी वजह से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत
पहले विदेशी बाजारों की बात करें तो सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है. आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 6.60 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1756.30 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 3.49 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,743.57 डॉलर प्रति ओंस पर हैं. वहीं चांदी वायदा करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 19.02 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. सिल्वर स्पॉट के दाम सपाट 19.02 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर सोना 179 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 51,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान आज सोना 51,277 रुपये प्रति दस ग्राम पर भी पहुंचा. वहीं आज चांदी की बात करें तो 372 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 55,124 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 54,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर भी पहुंची.
Sovereign Gold Bond Scheme: सरकार दे रही है सस्ता सोना खरीदने का मौका, हर साल मिलेगा गारंटीड रिटर्न
फेड फिर बढ़ा सकता है दरें
जानकारों की मानें तो यूएस एक बार फिर से अपनी पॉलिसी रेट में इजाफा कर सकता है. जानकारों की मानें तो महंगाई कम नहीं हुई है. अमेरिका में आंकड़ें भी उतने बेहतर नहीं है. फेड आगामी फेड पॉलिसी में 0.50 फीसदी का इजाफा कर सकती है. जिसकी वजह से अमेरिकी डॉलर में तेजी देखने को मिलेगी और सोना और चांदी के दाम और कमजोर देखने को मिल सकते हैं. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग गुरुवार को 985.83 टन से 0.32 फीसदी बढ़कर 989.01 टन हो गई.
क्या UPI Transaction पर लगेगा चार्ज, सरकार ने खोला राज
सॉवरेन गोल्ड बांड
इस बीच, भारत सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की नई सीरीज आज से सदस्यता के लिए खोली गई. इश्यू प्राइस 5,197 रुपये प्रति ग्राम सोने पर तय किया गया है, जबकि ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gold Price Today: लगातार 5 दिन से सोने में गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता