डीएनए हिंदी: करीब दो साल पहले अगस्त 2020 में गोल्ड के दाम (Gold Price Today) अपने ऑलटाइम हाई पर थे. तब से इसमें लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 15 सितंबर को गोल्ड का भाव वायदा बाजार में 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है. अगर बीते दो सालों में महीन दर महीने की औसत गिरावट को देखें तो सोना हर महीने 250 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में यूएस फेड (US Fed Meet) की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से सोने के दाम भाव में और गिरावट देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दो साल पहले सोने का ऑल टाइम हाई कितना था और तब से अब तक कितना सस्ता हो चुका है. साथ ही दीवाली तक सोने के दाम कितने हो सकते हैं.
सोना 50 हजार से नीचे आया
आज सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. सोना एक बार फिर से 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसान सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सोना 183 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 49,835 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 25 मिनट के कारोबारी सत्र के दौरान सोना 49,811 रुपये प्रति दस ग्राम पर भी पहुंचा. वैसे सोना आज गिरावट के साथ 49,942 रुपये पर ओपन हुआ था. जबकि एक दिन पहले सोना 50,018 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
Gold Silver Upcoming Price: दीवाली तक सोने के भाव में होगा 2500 रुपये तक का इजाफा! पढ़ें खास रिपोर्ट
चांदी भी हुई सस्ती
वहीं दूसरी ओर चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर चांदी की कीमत 111 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 56,875 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. जबकि करीब आधे घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 56,827 रुपये प्रति किलोग्राम पर भी आ गई. वैसे आज चांदी 56,890 रुपये पर ओपन हुई थी. एक दिन पहले चांदी 56,986 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
दो साल पहले सोने बनाया था ऑल टाइम हाई
अगस्त 2020 में सोने के भाव में ऑल टाइम हाई देखने को मिला था. आंकड़ों के अनुसार 7 अगस्त 2020 को सोना भाव 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. उसके बाद से सोने में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहा है. जबकि मार्च 2022 में रूस-यूक्रेन वॉर की वजह से सोने के दाम 54,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए थे. लग रहा था कि इस साल ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड टूट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसके बाद से सोना के दाम में लगातार गिरावट आई है.
Gold Silver Price Today: दिवाली तक 60 हजार के पार जा सकती है चांदी, जानें गोल्ड होगा कितना महंगा
दो सालों में ही महीने में 250 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
दो सालों में सोना ऑलटाइम हाई से करीब 6,400 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो चुका है. अगर इन दो सालों में प्रति माह के हिसाब से औसत गिरावट को देखें तो 250 रुपये से ज्यादा देखने को मिल रही है. इसका मतलब यह हुआ कि दो साल में हर महीने सोना 250 रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता हुआ है. इस दौरान सोने के दाम में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
दीवाली तक कितना हो सकता है इजाफा
जानकारों की मानें तो दीवाली तक सोने के दाम में 5 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि देश में फेस्टिव सीजन में सोने की डिमांड में इजाफा देखने को मिलेगा. दीवाली तक सोना 52,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
6,400 रुपये नीचे आया सोना! दो साल पहले बनाया था रिकॉर्ड, पढ़ें रिपोर्ट