सोने की कीमतों में लगातार उछाल जारी है.  एक जनवरी से 15 मार्च के दौरान सोने के दामों में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. शनिवार को सोना राजधानी की बाजारों में 91 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया. चांदी भी इस मामले में कुछ पीचे नहीं है. सोने से कदम मिलाते हुए चांदी के दाम भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 15 मार्च को चांदी के दाम 1,03,600 रुपये प्रति किलो पहुंच गए. सर्राफा व्यापारियों का मानना है कि अभी सोने के दाम और चढ़ेंगे. माना जा रहा है कि दिसंबर 2025 तक सोने के दाम एक लाख तक पहुंच जएंगे. 

रविवार को दर्ज किया गया ये दाम 

हाल के दामोंकी बात करें तो रविवार, 16 मार्च को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 89820 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. ऐले में अगर आप अपने शहर के दाम जानना चाहते हैं तो यां चेक कर सकते हैं. 

दिल्ली 

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 89820 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 82350 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में कीमत

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 82200 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 89670 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

ये भी पढ़ें-सावधान! कहीं बढ़ते तापमान में बिजली कटौती न बन जाए आफत, ग्रिड ऑपरेटर्स की चेतावनी ने बढ़ा दी पूरे देश की टेंशन

जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 89820 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 82350 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

हैदराबाद में भाव

हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 82200 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 89670 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

भोपाल और अहमदाबाद में भाव

अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 82250 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. 24 कैरेट सोने की कीमत 89720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
gold price increases day by day soon to cross lakh know price of your city delhi mumbai kolkata
Short Title
आसमान छू रहे सोने के दाम, सारे रिकॉर्ड तोड़ इतना हुआ रेट, चांदी में भी उछाल 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Price Hike
Date updated
Date published
Home Title

Gold Price Hike: आसमान छू रहे सोने के दाम, सारे रिकॉर्ड तोड़ इतना हुआ रेट, चांदी में भी उछाल 

Word Count
351
Author Type
Author