डीएनए हिंदी: सोना आज के समय में बेहद ही जरूरी चीजों में से एक बनता जा रहा है. शादी हो या त्योहार, हर किसी को सोने की जरूरत पड़ती है क्योंकि सोने के बिना आपकी सुंदरता में वह चमक नहीं आ पाती जो सोना आपको देता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा लोगों का मानना है और यही वजह है कि रोजाना सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. जहां एक और भारत में सोने की कीमत 59,000/ 10 ग्राम के आसपास है तो वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 4 गुना से भी ज्यादा है. आपको सोचकर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है. आज फिर एक बात पाकिस्तान की सोने पाकिस्तान में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी नजर आई है. आइए जानते हैं क्या है पाकिस्तान में सोने की कीमतें.

पाकिस्तान में सोने की कीमतें
पाकिस्तान के घरेलू बाजार में सोने की कीमतें बढ़ गईं क्योंकि इंटरबैंक मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये में 1.04 % की गिरावट आई. ऑल-पाकिस्तान सर्राफा जेम्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, प्रति तोला सोने की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर 2,22,900 रुपये पर बंद हुई, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 943 रुपये बढ़कर 1,91,101 रुपये पर बंद हुई.

ये भी पढ़े: भारत का रूस से आयात दोगुना होकर 20.45 अरब डॉलर पर पहुंचा, ये है वजह

 

एक तौले सोना में ले सकते हैं Alto Car
भारत में नए मॉडल की एक Alto कार की कीमत 3.5 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. वहीं Alto के फर्स्ट हैंड पुराने मॉडल की बात करें तो आप उन्हें 2.5 लाख रुपये तक में ले सकते हैं. इतना ही नहीं नए मॉडल  की 1-2 साल पुरानी Alto कार आपको 2 लाख से नीचे तक मे मिल जाएगी. वहीं की सैकेंड हैंड मारुति स्विफ्ट या अन्य एंट्री लेवल हैचबैदग कार की बात करें तो भी आप 1.5-2.5 लाख तक में खरीद सकते हैं. अब जब पाकिस्तान में एक तौले सोने की कीमत 2.22 लाख है तो इतने रुपये में एक कार तो आप खरीद ही लेंगे.

ये भी पढ़े: 2023 की छिमाही में कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने खरीदा सोना, जानें भारत किस नंबर पर है

1 तौले सोना और 10 ग्राम सोने में क्या होता है फर्क
वर्तमान समय में ज्यादातर जगहों पर एक तोला सोना 10 ग्राम सोने के बराबर है. मगर कई जगह आज भी तौले का अर्थ कई जगह अलग है. भारतीय और दक्षिण एशियाई लोग इसका ज्यादातर प्रयोग करते हैं. आज एक तोला का वजन 11.66 ग्राम के बराबर है. तौले की शुरूआत ब्रिटिश भारत के शासन के दौरान, अनाज को तौलने और मापने के लिए वेट यूनिट के रूप में हुई थी.

 

 

Url Title
Gold price in Pakistan Today and you can buy a car in cost 10 gram gold in Pakistan
Short Title
Pakistan में 10 ग्राम सोने की कीमत में आ जाएगी Alto कार, जानें कितना है दाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Price In Pakistan
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में एक तोले सोने की कीमत में आ जाएगी कार, जानें कितना है दाम

Word Count
440