डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने सोने पर अपना बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी में (Gold Import Duty Hike) इजाफा कर दिया है. जिसके बाद घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम (Gold Price Hike) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी (Impot Duty on Gold)  7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी ​​कर दिया गया है. जबकि पिछले साल के बजट में इसे 7.5 फीसदी कर दिया था. भारत में सोने पर 3 फीसदी जीएसटी (GST on Gold) भी लगता है. भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है. भारत अपनी अधिकांश सोने की मांग को आयात के माध्यम से पूरा करता है. जिसकी वजह से डॉलर के मुकाबले रुपये पर दबाव डाल रहा था. आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79 रुपये के रिकॉर्ड लोअर लेवल पर पहुंच गया. 

वायदा बाजार में सोने के दाम में जबरदस्त तेजी 
घरेलू वायदा बाजार में आज सोने के दाम में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली और सोना 52 हजार के लेवल को पार कर गया. जबकि आज सोना 51,000 रुपये पर ओपन हुआ था. मौजूदा समय दोपहर 12 बजे सोना 1150 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 51,667 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिनों से सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी. बीते दो महीने में सोना 3 फीसदी गिर चुका था. 

पेट्रोल और डीजल पर सरकार ने बढ़ाई एक्सपोर्ट ड्यूटी, जानें क्या होगा असर 

चांदी हुई सस्ती 
वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में चांदी के दा में गिरावट देखने को मिल रही है. मौजूदा समय 12 बजे चांदी 200 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 58,686 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज चांदी 58,320 रुपये पर ओपन हुई थी और कारोबारी सत्र के दौरान 59,800 रुपये के लेवल पर पहुंची. बीते दो महीनों में चांदी की कीमत में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वास्तव में डॉलर में मजबूती की वजह से चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. 

दो साल बाद पीपीएफ, केवीपी जैसी योजनाओं की ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव 

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी हुआ सस्ता 
अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सोना 9.10 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1800 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आते हुए 1,798.20     डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 9.63 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,797.64 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. अगर बात चांदी की बात करें तो 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 19.92 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है जबकि सिल्वर स्पॉट 1.26 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 20.02 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. 

Petrol and Diesel Price Today : 110 डॉलर से नीचे आया कच्चा तेल, देखें आपके शहर में कितने का है फ्यूल 

मई के महीने में आयात हुआ ज्यादा 
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, भारत में सोने का आधिकारिक आयात मई में 98 टन पर मजबूत रहा, जो इस साल अप्रैल (27.1 टन) और मई 2021 (11.4 टन) में आधिकारिक आयात से काफी अधिक है. महामारी के दौरान गिरावट के बाद पिछले एक साल में भारत की सोने की खरीदारी में तेजी आई थी. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, देश ने 2021 में एक दशक में सबसे अधिक सोने का आयात किया था. भारतीय सोने को शुभ और मूल्य का भंडार मानते हैं, और देश मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से आयात पर निर्भर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, शादी और त्योहार से जुड़ी खरीदारी के कारण मई के पहले तीन हफ्तों के दौरान भारत में खुदरा मांग मजबूत रही. घरेलू बाजारों के डीलरों ने मई के तीसरे सप्ताह तक आधिकारिक कीमतों पर 4-5 डॉलर प्रति औंस का प्रीमियम वसूल किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Gold Import Duty Hike : Tremendous rise in gold prices, see fresh rates
Short Title
Gold Import Duty Hike : सोने के दाम में जबरदस्त तेजी, देखें फ्रेश रेट्स 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Silver Price
Date updated
Date published
Home Title

Gold Import Duty Hike : सोने के दाम में जबरदस्त तेजी, देखें फ्रेश रेट्स