व्यापार युद्ध के आशंकाओं के बीच डॉलर लगातार गिरता जा रहा है. दूसरी तरफ इस स्थिति में निवेशकों का रुख सोने की तरफ हो चला है. बुधवार सुबह घरेलू बाजार में सोने के भाव में तेजी देखी गई हैं. सोने का भाव 94,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफ टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. आज की बात करें तो 16 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में MCX पर सोने की कीमतें 1100 रुपए ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं हैं. दरअसल अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का प्रभाव सोने के दामों पर भी पड़ रहा हैं.
बुधवार को आसमान पर पहुंचे भाव
MCX पर सोने की कीमतों ने 94,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को छूने के बाद थोड़ी नरमी दिखाई. गुरुवार सुबह करीब 9:40 बजे यह 1.13% की तेजी के साथ 94,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, 11 बजे तक ये कीमतें 1300 रुपए तक महंगी हो गई हैं. सोने की कीमतों में इस जबरदस्त उछाल की वजह डॉलर की लगातार गिरती कीमत और वैश्विक आर्थिक विकास पर चल रहे ट्रेड वॉर हो सकती हैं. इसके चलते निवेशकों की भी चिंता बढ़ी हैं.
यह भी पढ़ें- JEE Main में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले आयुष सिंहल ने बताया सक्सेस का सीक्रेट, जानें टॉपर बनने के लिए क्या छोड़ा
सोने के भाव बढ़ने की ये भी हो सकती है वजह
गौर करने वाली बात ये भी है कि भारत और अमेरिका दोनों जगह खुदरा महंगाई में गिरावट दर्ज की गई हैं. इसके ब्याज दरों में संभावित कटौती की भी उम्मीदे हैं. हो सकता है कि इसी का असर सोने की कीमतों पर भी पड़ा हैं. आर्थिक अस्थिरता और वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों बढ़ रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gold Rate Today
एक तरफ लगातार गिरता हुआ डॉलर दूसरी तरफ सोने के दामों में लगे पर, 94000 रुपये को पार गया 10 ग्राम का भाव