डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल मार्केट में रुपये के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी के दाम (Gold And Silver Price) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जहां सोना (Gold Price) 51 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम (Silver Price) 61 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के नीचे आ गए हैं. जबकि दिल्ली के हाजिर बाजार में सोना और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिली है. विदेशी बाजारों में सोना और चांदी में 2 फीसदी तक ​की गिरावट आ चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बाजारों में सोना और चांदी कितने रुपये में मिल रहा है. 

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी 
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोने की कीमत में डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से सोना करीब 30 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,845.90 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी के दाम में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से चांदी की कीमत 0.45 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 21.49 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

आम लोगों को राहत, मई में घटी खुदरा महंगाई, 7.04 फीसदी रही

भारतीय वायदा बाजार में सोना टूटा 
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी में सोने की कीमत में गिरावट देखनेको मिल रही है. शाम 6 बजकर 40 मिनट पर सोना 720 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,096 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 50,970 रुपये पर पर भी पहुंचा. वैसे आज सुबह सोना 51,530 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ ओपन हुआ था. आपको बता दें कि शुक्रवार को सोने के दाम 51,701 रुपये पर बंद हुआ था. 

इन 6 कारणों की वजह से Share Market में आई भारी गिरावट

चांदी की कीमत में भारी गिरावट
वहीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में शाम 6 बजकर 41 मिनट पर चांदी 1129 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 60800 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि आज चांदी 60742 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर भी गई. जबकि आज चांदी 200 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 61,700 रुपये के साथ ओपन हुई थी.

1.3 लाख करोड़ रुपये गंवाकर एशिया का दूसरा सबसे बड़ा Loser IPO बना LIC

दिल्ली में सोना 321 रुपये टूटा, चांदी में 874 रुपये की गिरावट 
वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना 321 रुपये टूटकर 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,591 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का भाव भी 874 रुपये के नुकसान से 60,745 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,619 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.70 प्रतिशत नीचे था. डॉलर के मजबूत होने तथा अमेरिका में बांड पर प्राप्ति बढ़ने से सोने की कीमतों पर दबाव था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gold became cheaper by Rs 700 on strength of dollar, silver fell by Rs 1100
Short Title
सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट जानिए कितना हुआ सस्ता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Price today
Date updated
Date published
Home Title

सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट जानिए कितना हुआ सस्ता