डीएनए हिंदी: भारतीय वायदा बाजार में आज सोने की कीमतों (Gold Price Today) में तेजी रहने के बावजूद एक हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम (Silver Price) में सुधार देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती के कारण सोने और चांदी (Gold And Silver Price) की डिमांड में कमी देखने को मिली है. जिसकी वजह से कीमती धातुओं में गिरावट देखने को मली है. मौजूदा समय में सोना और चांदी दोनों में मामूली इजाफा देखने को मिला है. सोना 1847 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि स्थानीय वायदा बाजार से लेकर विदेशी बाजारों तक सोना और चांदी के दाम कितने हो गए हैं.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना और चांदी में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर सोना 6.60 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,847.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड स्पॉट 5.66 डॉलर की तेजी के साथ 1,845.05 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी कॉमेक्स पर 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 21.80 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. जबकि सिल्वर स्पॉट में 0.25 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 21.73 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं.
बिटकॉइन में 7 फीसदी इजाफा इथेरियम में 11 फीसदी का उछाल, देखें फ्रेश प्राइस
घरेलू वायदा बाजार में सोने में तेजी
घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोना सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर 80 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ 50,914 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज सोना 50,985 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था, यही इसका दिन का हाई भी है. जबकि शुक्रवार को सोना 50,834 रुपए पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो सोना अभी भी एक हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है.
10 डॉलर सस्ता हुआ कच्चा तेल,जानिए फ्यूल के दाम में कितनी मिली राहत
घरेलू बाजार में चांदी में इजाफा
वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. एमसीएक्स पर चांदी सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर 108 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 61,045 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 61,160 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ दिन के हाई पर गया. वैसे आज चांदी 61,057 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ ओपन हुई थी. बीते सत्र में चांदी की कीमत में 1.1 फीसदी की गिरावट आई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gold And Silver Price : जानिए कितनी हो गई आपके सोने और चांदी की कीमत