डीएनए हिंदी: फेड रिजर्व ने अपनी नीतिगत ब्याज दरों (US Federal Reserve Rate Hike) में इजाफा कर दिया है. यह इजाफा 0.75 फीसदी देखने को मिली है. ताज्जुब की बात तो यह है जुलाई के महीने में इतने ही इजाफे के संकेत फेड ने दे दिए हैं. जिसकी वजह से अमेरिका सहित पूरी दुनिया में मंदी का संकट मंडराने लगा है. जिसकी वजह से निवेशकों का रुख सोना और चांदी (Gold And Silver Price)  जैसी प्रमुख मेटल्स यानी सेफ हैवन की ओर मुढ़ गया है. फेड के फैसले के बाद न्यूयॉर्क से लेकर पैरिस तक सोने और चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. जिसका असर भारत और एशियाई देशों में गुरुवार सुबह बाजार खुलने के बाद देखने को मिलेगा. 

मंदी सुगबुगाहट से निवेशक परेशान, सोने और चांदी की बढ़ी डिमांड 
आर्थिक मंदी सोना और चांदी को सपोर्ट करती है. दुनियाभर के निवेशक ऐसे दौर में सोना और चांदी जैसे कीमती मेटल्स में निवेश करते हैं, जिसकी वजह से इन कीमती धातुओं की डिमांड नॉर्मल से ज्यादा बढ़ जाती है. जिसका असर कीमतों में देखने को मिलता है. डिमांड में इजाफा होने से सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिलती है. यूरोप और अमेरिकी बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी साफ देखने को मिल रही है. 

अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में किया 28 साल बाद सबसे बड़ा इजाफा 

न्यूयॉर्क में सोना और चांदी में बड़ा उछाल 
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना और चांदी के दाम में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. सोना वायदा 1.29 फीसदी यानी 23.40 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रह है. जिसके बाद सोने के दाम 1,836.90 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट की कीमत 1.34 फीसदी यानी 24.31 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,832.80 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत में 3.66 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जिसके बाद दाम 21.72 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम में करीब 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद दाम 21.67 डॉलर प्रति ओंस हो गए हैं. 

यूरोपीय बाजारों में इजाफा 
वहीं दूसरी ओर यूरोपीय बाजारों में भी सोना और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों अनुसार यूरोपीसय बाजारों में सोना एक फीसदी से ज्यादा यानी 18.33 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,754.57 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम करीब ढाई फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 20.73 यूरो प्रति ओंस हो गए हैं. 

क्या अमेरिकी केंद्रीय बैंक का यह फैसला दुनिया को आर्थिक मंदी की ओर तो नहीं धकेल देगा?

भारत में हो सकता है इजाफा 
भारत गोल्ड का सबसे बड़ा इंपोर्टर है. ऐसे में विदेशी बाजारों में सोने और चांदी का उछाल का असर साफ देखने को मिलता है. गुरुवार को सोना और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है. जानकारों की मानें तो दोनों में दो से तीन फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. अगर बात बुधवार की करें तो सोना 265 रुपये प्रति दस ग्राम केक उछाल के साथ 50,460 रुपये पर बंद हुआ. जबकि चांदी की कीमत में 2.30 फीसदी यानी 1368 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद चांदी के दाम 60,869 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Gold and silver became costlier from New York to Paris due to Fed decision, see fresh rates
Short Title
फेड के फैसले से न्यूयॉर्क से पैरिस तक सोना और चांदी हुआ महंगा, देखें फ्रेश रेट्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gond Bond
Date updated
Date published
Home Title

फेड के फैसले से न्यूयॉर्क से पेरिस तक सोना और चांदी हुआ महंगा, देखें फ्रेश रेट्स