अडानी ग्रुप के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अमेरिका में 10 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश करेगा. इससे स्थानीय स्तर पर 15,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी.
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, 'वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की एक बार फिर बधाई देते हैं. जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है. अडानी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिका की एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
इससे पहले अडानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए ट्रंप को बधाई देते हुए कहा था कि यह देखना आकर्षक है कि अमेरिका का लोकतंत्र अपने लोगों को सशक्त बनाता है और देश के संस्थापक सिद्धांतों को बरकरार रखता है. अगर पृथ्वी पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अटल धैर्य, निरंतर दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं. अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुने जाने पर आपको बधाई.
पीएम मोदी सहित कई विश्व नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद Donald Trump को बधाई दी और उनकी ऐतिहासिक जीत पर सराहना की थी.
सितंबर में वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा बुलाई गई इंडिया और यूएस स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप (एससीईपी) की मंत्रिस्तरीय बैठक के अनुसार, एनर्जी व्यापार दोनों देशों की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gautam Adani अमेरिका में करेंगे 10 अरब डॉलर का निवेश, 15,000 जॉब्स का किया वादा