डीएनए हिंदी: मंगलवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उन्होंने बनार्ड को काफी पीछे छोड़ दिया है. अब उनकी नजरें दुनिया के दूसरे सबसे अमीर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कुर्सी पर है. दोनों के बीच का अब 10 बिलियन डॉलर का भी नहीं रह गया है. जिस तरह से गौतम अडानी की कंपनियां शेयर बाजार में प्रर्दशन कर रही हैं और अमेजन के शेयरों में गिरावट (Amazon Share Price) आने से जेफ बेजोस की नेटवर्थ कम हो रही है, मुमकिन है कि जल्द ही दूसरे पायदान पर गौतम अडानी दिखाई दे सकते हैं. वहीं हमवतन कारोबारी मुकेश अंबानी एक बार फिर से दुनिया के 10 अमीरों की सूची में फिर से आ गए हैं. 

गौतम अडानी की नेटवर्थ में 5 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा 
मंगलवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार अडानी ग्रुप के प्रमुख की नेटवर्थ में 5.29 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 143 अरब डॉलर हो गई है. इस साल की उनकी कुल नेटवर्थ में 66.2 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. इससे पहले सोमवार को उन्होंने फ्रेंच बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट को तीसरे पायदान से खिसकाकर चैथे पायदान पर धकेल दिया था, जो मंगलवार को फायदा और बढ़ गया. बर्नार्ड की नेटवर्थ में 1.20 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ हो, लेकिन कुल नेटवर्थ 137 अरब डॉलर ही है. इसका मतलब है कि अडानी और बर्नार्ड के बीच का फासला 6 बिलियन डॉलर का रह गया है. 

Gautam Adani: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर अरबपति और उनकी 10 सबसे महंगी प्रॉपर्टी

नंबर दो पर निशाना 
वहीं अडानी की नजरें नंबर पायदान पर है. इसका कारण भी है अडानी और बेजोस की नेटवर्थ के बीच का अंतर. दोनों की नेटवर्थ में मात्र 9 बिलियन डॉलर का रह गया है. मंगलवार को जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 1.18 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से उनकी कुन संपत्ति 152 बिलियन डॉलर पर आ गई है. जिसे गौतम अडानी जल्द की ओवरटेक कर सकते हैं. वास्तव में गौतम अडानी की कंपनियों का शेयर बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बीएसई पर 7 कंपनियों में कुछ ऑल टाइम हाई पर हैं. वहीं दूसरी ओर अमेजन के शेयरों मे लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ लगातार घट रही है. 

एलन मस्क से अभी कोसों दूर 
अगर बात दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से तुलना करें तो गौतम अडानी उनसे कोसों दूर हैं. दोनों के बीच 100 अरब डॉलर से ज्यादा का अंतर देखने को मिल रहा है. एलन मस्क की नेटवर्थ में मंगलवार को 4.88 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 247 अरब डॉलर रह गई है. वैसे एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल 23.8 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. वहीं जेफ बेजोस इस साल 40 अरब डॉलर से ज्यादा गंवा चुके हैं.  

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने वाले पहले एशियाई बने Gautam Adani

मुकेश अंबानी की टॉप टेन में एंट्री 
वहीं दूसरी ओर भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से दुअनिया के 10 अमीरों में एंट्री कर चुके हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 2.04 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला. जिसके बाद उनकी उल संपत्ति 94 अरब डॉलर हो गई. उन्होंने टेक जाएंट्स स्टीव बॉल्मर और लैरी एलीसन को पीछे छोड़ा है. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 4 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gautam Adani may soon leave Jeff Bezos behind, know the wealth gap
Short Title
जल्द बेजोस को भी गौतम अडानी छोड़ सकते हैं पीछे, जानें दोनों के बीच दौलत का फासला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gautam Adani
Date updated
Date published
Home Title

Jeff Bezos को भी Gautam Adani छोड़ सकते हैं पीछे, जानें दोनों के बीच दौलत का कितना रह गया फासला