डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर भारतीय बिजनेस टायकून गौतम अडानी ने कहा, "अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों पर अडिग रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रम्प हैं. अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते हुए और राष्ट्र के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते हुए देखना रोमांचक है. 47वें राष्ट्रपति को बधाई."

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है, जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों पर अडिग रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं. अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते हुए और नेशनल फाउंडिंग प्रिंसिपल को कायम रखते हुए देखना रोमांचक है. 47वें राष्ट्रपति-निर्वाचित होने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई.'

'दोस्त का महान साझेदारी का वादा'
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें.'

पिछले सप्ताह दिवाली की शुभकामनाओं में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को मजबूत करेंगे.' हालांकि ट्रंप का भारत से परिचय चुनाव मैदान में उतरने से पहले 2015 में ही हो गया था. 

ट्रंप ने भारत के महत्व को बहुत जल्द समझ लिया. जनवरी 2017 में 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के छह महीने के भीतर व्हाइट हाउस में उन्होंने पीएम मोदी की मेजबानी की थी. 2020 के चुनाव से पहले दोनों नेताओं ने ह्यूस्टन रैली, 'हाउडी मोदी' प्रोगाम और अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में अपनी दोस्ती का परिचय दिया. अहमदाबाद के प्रोग्राम में 100,000 से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Gautam Adani congratulates Donald Trump on his victory us presidential elections 2024 pm narendra modi
Short Title
'अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है...' गौतम अडानी ने यूं दी Donald Trump को जीत की ब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump
Caption

Donald Trump

Date updated
Date published
Home Title

'अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है...' गौतम अडानी ने यूं दी Donald Trump को जीत की बधाई
 

Word Count
412
Author Type
Author