Varanasi News: वाराणसी में मंगलवार को साइबर अपराधियों ने एक व्यापारी को उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर फोन किया और उसे एक बड़े अस्पताल के प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए धोखा दिया. आरोपियों ने व्यापारी को बताया कि वाराणसी में 500 करोड़ रुपये से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोला जाएगा और इसके लिए पार्टनर बनाने की पेशकश की. इसके बाद व्यापारी से रुपये निवेश करने के लिए कहा गया और सरकार से जमीन दिलाने का भी दावा किया गया.
जालसाजों ने फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप के जरिए बधाई संदेश भेजकर बातचीत शुरू की. फिर अलग-अलग फोन कॉल्स के माध्यम से कई अधिकारी बनने का नाटक किया. इसके बाद ओटीपी पर ओटीपी आने लगे और व्यापारी के खाते से रुपये कटने लगे. व्यापारी को जब तक समझ आता, तब तक 4.49 लाख रुपये ट्रांसफर हो चुके थे. पीड़ित ने घटना के बाद लालपुर पांडेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी व्यापारी सर्वेश कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार को उन्हें फेसबुक मैसेंजर के जरिए फोन आया था. जिसमें एक महिला ने खुद को CBI अधिकारी बताया और कहा कि वह मुकेश अंबानी के ऑफिस में विशेष कार्य के लिए तैनात हैं. उसने व्यापारी को यह बताकर बधाई दी कि वह "कौन बनेगा करोड़पति" में 4 करोड़ 70 लाख रुपये जीत चुके हैं. फिर उसने बताया कि मुकेश अंबानी पूर्वांचल में 500 करोड़ रुपये का एक हॉस्पिटल खोलने जा रहे हैं और इसके लिए एक योग्य पार्टनर की तलाश है.
सर्वेश ने महिला की बातों को सही माना और उसे अपना व्हाट्सएप नंबर दिया है. कुछ समय बाद उन्हें मुकेश अंबानी के नाम से एक कॉल आई, जिसमें आरोपियों ने उन्हें बताया कि 500 करोड़ के अस्पताल प्रोजेक्ट में पार्टनर बनने का प्रस्ताव है. फिर, जालसाजों ने उन्हें बैंक खाते में सात लाख रुपये रखने का दबाव डाला, जिसके बाद सर्वेश ने अपने एटीएम पिन को बदल लिया.
ये भी पढ़ें- Pakistan: इमरान समर्थक और पाक रेंजर्स में हिंसक झड़प, इस्लामाबाद में 12 की मौत, Video
हालांकि, अगले दिन फिर से जालसाजों ने व्यापारी से संपर्क किया और उन्हें यह बताया कि पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और रिजर्व बैंक के गवर्नर से बात कर 500 करोड़ का लोन और जमीन दिलवाने की व्यवस्था करेंगे. इसके बाद उन्होंने OTP भेजकर व्यापारी से रुपये ट्रांसफर करवा लिए. जब व्यापारी ने जालसाजों से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि उसका पैसा आतंकवादी संगठन के खाते में ट्रांसफर हो गया है और किसी से इस बारे में बात न करने की धमकी दी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mukesh Ambani का नाम लेकर 4.49 लाख की ठगी, 500 करोड़ के अस्पताल का दिया झांसा, CM-RBI गर्वनर का नाम भी शामिल