डीएनए हिंदी: पहले की तरह अब हवाई सफर करना मुश्किल बात नहीं रह गई है. इसके बावजूद फ्लाइट्स की टिकटें महंगी मिलती हैं. अगर आप नए साल पर कहीं जाने के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपके लिए एय़रलाइंस कंपनी कुछ बेहतरीन ऑफर्स लेकर आए हैं. एयर एशिया अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ऑफर लेकर आया है. जिसके तहत आप 25 दिसंबर तक सिर्फ 1497 रुपये में फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि ये ऑफर उन्हीं लोगों के लिए है, जिन्हें 15 जनवरी से 14 अप्रैल के बीच यात्रा करनी है.
अगर आप भी इस टाइम के दौरान कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और हवाई यात्रा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. अब इन ऑफर्स का फायदा कैसे उठाया जा सकता है, चलिए आज आपको बताते हैं. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप www.airasia.co.in वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Holiday sale! Get out of town with fares starting at ₹2023. Book till 25th December, 2022 for travel between 15th January, 2023 & 14th April, 2023. Book now. T&C apply. https://t.co/OPEazbbwyM pic.twitter.com/2WEUeVKfAT
— IndiGo (@IndiGo6E) December 23, 2022
Ration Complaint Number: डीलर मुफ्त राशन देने या वजन में करें गड़बड़ी तो इस नंबर पर लगाए कॉल
इसके अलावा मोबाइल ऐप और कई दूसरे ऐप पर भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप NeuPass मेंबर हैं तो आपको और भी कई तरह के फायदे मिलेंगे. आपको फ्रूट प्लैटर और प्रायोरिटी चेक-इन का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा आपको लॉयल्टी बेनेफिट्स भी दिए जाएंगे.
Income Tax ने जारी की बड़ी चेतावनी, अगर नहीं किया ये काम तो अवैध हो जाएगा PAN Card
Holiday sale! Get out of town with fares starting at ₹2023. Book till 25th December, 2022 for travel between 15th January, 2023 & 14th April, 2023. Book now. T&C apply. https://t.co/OPEazbbwyM pic.twitter.com/2WEUeVKfAT
— IndiGo (@IndiGo6E) December 23, 2022
खास बात यह है कि एयर एशिया की तरह ही इंडिगो भी ऑफर्स दे रही है. इसके तहत आप डोमेस्टिक और इंटरनेशनल (Domestic and International Flight) फ्लाइट के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इन टिकटों के दाम 2,023 रुपये और 4,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं. इस सेल में आप 15 जनवरी 2023 से लेकर 14 अप्रैल 2023 के बीच के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इन सभी टिकट के ऑफर्स आपके लिए आज ही उपलब्ध होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नए साल पर केवल 1500 रुपये में बुक करें फ्लाइट की टिकट, आज ही उठाएं फायदा