New Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के द्वारा गुरुवार को लोकसभा में न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 (New Income Tax Bill 2025) पेश किए जाने की संभावना है, जिसे देश की कर प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाला माना जा रहा है. इस विधेयक का उद्देश्य कर संरचना को सरल बनाना, करदाताओं को अधिक राहत प्रदान करना और डिजिटल युग के अनुरूप कर प्रणाली को मजबूत करना है. सरकार का दावा है कि यह बिल न केवल कर अनुपालन को बढ़ावा देगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्रदान करेगा.

क्यों जरूरी है नया इनकम टैक्स बिल?

  • मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 को अत्यधिक जटिल और पुराना माना जाता है.
  • कानूनी विवादों की संख्या बढ़ रही है, जिससे मुकदमेबाजी का बोझ बढ़ता है.
  • टैक्स सिस्टम को सरल और डिजिटल बनाकर इसे करदाताओं के लिए सुगम बनाया जाएगा. 

क्या होंगे प्रमुख बदलाव?
नई प्रणाली के तहत कम दस्तावेजों की जरूरत होगी और डिजिटल माध्यम को बढ़ावा मिलेगा. बिल में सिर्फ मौजूदा कर संरचना को आसान और पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जाएगा. साथ में, आम करदाता को ध्यान में रखते हुए टैक्स कानून की भाषा सरल बनाई जाएगी. पुराने और अस्पष्ट प्रावधानों को हटाकर कानून को ज्यादा स्पष्ट बनाया जाएगा. टैक्स नियमों को डिजिटल इंडिया के अनुरूप अपडेट किया जाएगा. 

क्या होगा आगे?

  • बिल को लोकसभा में पेश करने के बाद संसदीय समिति के पास भेजा जाएगा. 
  • समिति की सिफारिशों के आधार पर बिल को फाइनल किया जाएगा. 
  • कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे दोबारा संसद में पेश किया जाएगा. 
  • अंतिम स्वीकृति के बाद Income Tax Act 2025 के रूप में लागू किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: RBI MPC: 25, 40 या 50 लाख तक का है होम लोन, तो यहां जानें कि अब आपकी EMI कितनी होगी कम


सरकार की क्या है योजना?
सरकार का लक्ष्य करदाताओं की मुश्किलें कम करना और टैक्स सिस्टम को पारदर्शी बनाना है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बिल भारत की कर प्रणाली को आधुनिक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. यह नया विधेयक करदाताओं के लिए राहतभरा साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें टैक्स नियमों को ज्यादा समझने योग्य और सहज बनाया जाएगा. अब सभी की नजरें इस बात पर रहेंगी कि लोकसभा और राज्यसभा में यह विधेयक किस रूप में पारित होता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
finance minister nirmala sitharaman may table the new income yax bill 2025 on thursday here are the possible changes budget session parliament lok sabha
Short Title
टैक्स फाइलिंग होगी आसान या बढ़ेंगी उलझनें? जानिए नए इनकम टैक्स बिल के संभावित
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
New Income Tax Bill 2025
Caption

New Income Tax Bill 2025

Date updated
Date published
Home Title

टैक्स फाइलिंग होगी आसान या बढ़ेंगी उलझनें? जानिए नए इनकम टैक्स बिल के संभावित बदलाव

Word Count
408
Author Type
Author