डीएनए ​हिंदी: नौकरी शुरू करते ही आपके सैलरी अकाउंट के साथ ही प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) कटना शुरू हो जाता है. यह फंड ईपीएफओ अकाउंट (EPFO Account) में जाता है और सेविंग्स के रूप में काम आता है, लेकिन अगर आप इस प्रोविडेंट फंड को निकालने जा रहे हैं तो जरा सोच समझ लें, आपकी यह गलती आप के रिटायरमेंट फंड को बुरी तरह प्रभावित करती है. हम आपको बताते हैं कि कैसे अपना ईपीएफओ अकाउंट से हजारों रुपये निकालकर लाखों रुपये का नुकसान कर सकते हैं.

ईपीएफओ के अधिकारी बताते हैं कि प्राइवेट सेक्टर में रिटायरमेंट की उम्र 58 साल होती है. ऐसे में अगर आप 28 साल की उम्र में आप अपने ईपीएफओ अकाउंट में जमा 3 लाख रुपये निकालते हैं तो आप को 30 साल बाद इसका करीब 12 गुणा नुकसान होगा. आपके रिटायरमेंट अकाउंट में सीधे तौर पर करीब 35 लाख रुपये कम हो जाएंगे. 

ऐसे समझें

पीएफ विड्रॉल 20 साल बाद फंड 30 साल बाद फंड
20,000               1,02000 2,31,00 रुपये
50,000 2,55,000 5,58,000 रुपये
1,00000 5,11,000 11,55,000 रुपये
2,00000 10,22,000 23,11,000 रुपये
3,00000 15,33,000 34,67,000 रुपये
     

कब निकालना चाहिए ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में जमा फंड

ईपीएफओ से जुड़े अधिकारी बताते है कि वैसे तो पीएफ फंड (PF Fund) को न निकालना आप के भविष्य से लेकर रिटायरमेंट के लिए बहुत ही फायदेमंद है, लेकिन कई बार जीवन में बड़ी चुनौतियां सामने आ जाती है, ऐसे में हमें पीएफ का पैसा निकालना पड़ता है. बहुत ही जरूरी होतो आप पीएफ में जमा फंड को निकालें. आप इस पैसे को निकालकर किसी दूसरे सेविंग अकाउंट, एफडी, आरडी में डालने की सोच रहे हैं तो यह कदम भूलकर भी न उठाये. इसकी वजह पीएफ अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज इन सभी सेविंग स्कीम से ज्यादा होता है. इस समय पीएफ अकाउंट पर करीब 8.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है. इस खाते में जमा रुपये पर चक्रवती ब्याज लगता है. इसमें आपका जीतना पैसा रहेगा. उतनी ही तेजी से पैसा बढ़ता जाएगा. .

सैलरी पर 12 प्रतिशत कटता है EPF

ईपीएफओ के नियम (EPFO Rules) अनुसार, आपको नौकरी में हर माह मिलने वाली बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा ईपीएफ अकाउंट में जमा होता है. इतना ही कंट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से किया जाता है. इसमें में भी दो हिस्से होते हैं. एक सेविंग और दूसरा पेशन. पीएफ में जमा पैसे पर कम्पाउंडिंग ब्याज भी मिलता है. हाल ही में ईपीएफओ से मिलने वाली पेंशन को 1250 रुपये से 4 हजार रुपये कर दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
epf withdrawal rules benefits and losses for 35 lakh rupees after 30 years of retirement see epfo calculator
Short Title
EPF Withdrawal: आज निकाले 3 लाख तो कई साल बाद लगेगा 35 लाख का फटका, कहीं आपसे भी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
epf withdrawal rules benefits
Date updated
Date published
Home Title

PF खाते से निकाले पैसे तो हो सकता है 10 गुना नुकसान, आपने भी तो नहीं की यह गलती?