डीएनए हिंदी: लंबे समय से अरबपति एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन ने पिछले सात दिनों में 145 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. CoinMarketCap.com के अनुसार इस इजाफे के बाद डॉगकॉइन दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट में शामिल हो गया है. वहीं दूसरी ओर दुनिया की दो सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और इथेरियम में भी तेजी देखने को मिल रही है. दोनों में बीते 7 दिनों में क्रमशः 7 फीसदी और 18 फीसदी के आसपास का इजाफा देखने को मिला है.

क्यों आई तेजी?
एलन मस्क द्वारा ट्विटर के आधिकारिक अधिग्रहण के बाद पिछले कुछ दिनों में डॉगकॉइन में तेजी देखी गई है. डॉगकॉइन इस डील के बाद अब तक कई रजिस्टेंस लेवल तोड़ने में सक्षम रहा है. एलन मस्क हमेशा डॉगे के बहुत बड़े समर्थक रहे हैं. ट्विटर डील के बाद, DOGE कंयूनिटी आने वाले दिनों में ट्विटर पर DOGE का उपयोग करके भुगतान करने के बारे में आशावादी है. डॉगकॉइन में तेजी उसी दिन से शुरू हो गई थी, जब मस्क ने ट्विटर इंक का 44 बिलियन डॉलर का अधिग्रहण पूरा कर लिया. टेस्ला के सीईओ ने अतीत में "हू लेट द डॉग आउट" और निकनेम, द डॉगफादर जैसे पुराने ट्वीट्स के माध्यम से कॉइन को अपना सपोर्ट दिया है. 

बायजू ने जबरदस्ती निकाला, अब कर्मचारियों के लिए लिखा इमोशनल फेयरवेल लेटर 

इस साल 16 फीसदी डाउन है डॉगेकॉइन 
अब तक 2022 (YTD या साल-दर-तारीख) में डॉगकॉइन में लगभग 16 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि बिटकॉइन में लगभग 55 फीसदी की गिरावट आई है. डॉगकॉइन 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पामर द्वारा बनाई गई एक पैरोडी क्रिप्टोकरेंसी है. CoinGecko के अनुसार, वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप आज 1 ट्रिलियन डॉलर के निशान से ऊपर बना हुआ है, भले ही यह पिछले 24 घंटों में 1.06 ट्रिलियन पर लगभग एक फीसदी ऊपर था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Elon Musk's favorite cryptocurrency grew tremendously, gave a return of 145 percent in a week
Short Title
एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी में इजाफा, हफ्ते में दिया 145 फीसदी का रिटर्न 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
elon musk dogecoin hike
Date updated
Date published
Home Title

एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी में जबरदस्त इजाफा, एक हफ्ते में दिया 145 फीसदी का रिटर्न