डीएनए हिंदी: एलन मस्क (Elon Musk) इस सप्ताह एक कंपनी-वाइड मीटिंग में ट्विटर इंक के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे. टेस्ला इंक के सीईओ अप्रैल के अंत में कंपनी को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के लिए सहमत होने के बाद से पहली बार कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे. वर्चुअल मीटिंग गुरुवार सुबह होने के आसार हैं. जानकारों की मानें तो मस्क कई मुद्दों पर कर्मचारियों से सवाल करेंगे. 

फेक अकाउंट पर तनातनी 
मस्क-ट्विटर डील (Elon Musk Twitter Deal) और साइट पर फर्जी एवं फेक अकाउंट्स की संख्या को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही है. कंपनी कर्मचारियों के मन में काफी संदेह देखने को मिल रहा है. कई कर्मचारियों ने डील का विरोध भी किया था. ऐसे में इस वर्चुअल मीटिंग के आयोजन से मस्क इन संदेहों को दूर कर डील को लेकर खुलासा करते हुए दिखाई दे सकते हैं. जानकारों की मानें तो यह पहला मौका है जब डील के बाद मस्क कंपनी कर्मचारियों से मुलाकात के साथ बात भी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बैठक अमेरिकी समय अनुसार गुरुवार सुबह होगी.

Gautam  की इस कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी फ्रांस की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी 

हुए हैं कई बदलाव 
अप्रैल में मस्क ट्विटर डील के बाइ सोशल मीडिया कंपनी अराजक स्थिति में है. कई कर्मचारी मस्क से नाखुश हैं, जो खुले तौर पर कंपनी, उसके उत्पादों और उसकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं. सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्विटर टॉप मैनेज्मेंट में भी काफी बदलाव किए हैं. साथ ही डील की घोषणा के बाद से लागत में कटौती के उपायों को लागू किया है. जानकारों की मानें तो कई बार ऐसा भी लगता है कि मस्क कथित बॉट इश्यू का इस्तेमाल अपने डील पर फिर से बातचीत करने के लिए कर रहे हैं, लेकिन ट्विटर के अधिकारियों ने कर्मचारियों से कहा है कि वे समझौते को लागू करने की योजना बना रहे हैं.

इस राज्य सरकार ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, 37 हजार परिवारों को मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर 

डील के बाद मस्क पर लगे आरोप 
वहीं दूसरी ओर जब से मस्ट ट्विटर डील हुई है उसके बाद से कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने मस्क पर आरोप लगाने के सा​थ मुकदमना भी दर्ज कराया है. मस्क पर आरोप लगाया गया है कि उनकी वजह से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मस्क ऐसे बयान जानबूझकर दे रहे हैं ताकि कंपनी कंपनी के शेयर नीचे आ जाएं और डील पर रिनेगोसिएशन हो. एलन मस्क पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इस सौदे को लेकर कई सारे संदेह पैदा करने वाले बयान दिए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Elon Musk will meet Twitter employees for the first time since deal 
Short Title
Twitter Deal की सभी आशंकाओं को दूर करेंगे Elon Musk, जानिए कैसे 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
elon musk and twitter
Caption

एलन मस्क ट्विटर से करीब आधे कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रहे हैं. 

Date updated
Date published
Home Title

Twitter Deal की सभी आशंकाओं को दूर करेंगे Elon Musk, जानिए कैसे