डीएनए हिंदीः कर्मचारियों की खराब मानसिक स्थिति से बार-बार छुट्टी लेने, कम उत्पादकता और नौकरी छोड़कर जाने से भारतीय नियोक्ताओं पर सालाना लगभग 14 अरब डॉलर का बोझ आ रहा है. ऑडिट और परामर्श कंपनी डेलॉयट के मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (Deloitte Mental Health Survey) से यह बात सामने आई है. पिछले कुछ साल में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या दुनियाभर में बढ़ी है. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के साथ इसमें और वृद्धि हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनियाभर में मानसिक स्वास्थ्य के मामलों में भारत की हिस्सेदारी करीब 15 प्रतिशत है. 

डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया (Deloitte Touch Tohmatsu India) ने एक बयान में कहा कि भारतीय कर्मचारियों के बीच मानसिक स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करने को लेकर ‘कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण’ शीर्षक से एक सर्वेक्षण किया गया. बयान के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल पेशेवरों में से करीब 47 प्रतिशत ने कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के पीछे कार्यस्थलों से जुड़े तनाव को बड़ा कारण बताया. इसके अलावा वित्तीय और कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियां भी इसके लिये जिम्मेदार हैं. 

Apple iPhone 14 सीरीज में नहीं होगी Sim Tray, यहां पढ़ें पूरी डिटेल 

इसमें कहा गया है, ‘‘ये तनाव कई तरह से सामने आते हैं, जो किसी व्यक्ति के जीवन के व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों पहलुओं को प्रभावित करते हैं. इसमें प्राय: सामाजिक और आर्थिक लागत भी जुड़ी होती है.’’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘कर्मचारियों की खराब मानसिक स्थिति से उनके दफ्तर से अनुपस्थित होने, कम उत्पादकता तथा नौकरी छोड़ने के कारण भारतीय नियोक्ताओं को सालाना लगभग 14 अरब डॉलर का बोझ पड़ता है.’’ डेलॉयट ने कहा, ‘‘कर्मचारियों के खराब मानसिक स्वास्थ्य के कारण रोजाना के तनावों से निपटने पर पड़ने वाले असर तथा काम के परिवेश के हिसाब से स्वयं को पूरी तरह जोड़ नहीं पाने से ये लागत समय के साथ-साथ बढ़ती जाती है.’’ 

सर्वेक्षण के अनुसार, पिछले एक साल के दौरान 80 प्रतिशत भारतीय कार्यबल ने मानसिक स्वास्थ्य मसलों के बारे में जानकारी दी है. आंकड़ा इस स्तर पर होने के बावजूद सामाज में इसको लेकर चर्चा होने के भय से लगभग 39 प्रतिशत प्रभावित लोग इससे निपटने को जरूरी कदम नहीं उठाते. सर्वेक्षण में पाया गया कि प्रतिभागियों में से 33 प्रतिशत खराब मानसिक स्थिति के बावजूद लगातार काम करते रहे हैं जबकि 29 प्रतिशत ने इससे पार पाने के लिये छुट्टियां लीं और 20 प्रतिशत ने इस्तीफा दे दिया. 

सरकार ने कहा, महंगाई को कम कर रहा है Russian Crude Oil, पढ़ें कितनी सही है बात 

अध्ययन के बारे में डेलॉयट ग्लोबल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत रंजन ने कहा, ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एक वास्तविक मुद्दा रहा है. पिछले ढाई साल में जो चुनौतियां आई हैं, उससे दफ्तरों में मानसिक स्वास्थ्य की बात चर्चा में आई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कंपनियों को अपने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देनी चाहिए.’’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Due to employees mental health issue companies suffer 1.11 lakh crore loss every year
Short Title
इंप्लॉई मेंटल हेल्थ इश्यू से कंपनियों को हर साल होता है 1.11 लाख करोड़ का नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mental Health Survey
Date updated
Date published
Home Title

इंप्लॉई के मेंटल हेल्थ इश्यू वजह से कंपनियों को हर साल होता है 1.11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान