डीएनए हिंदी: करोड़ों लोगों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है. सीएनजी और पीएनजी पर गुजरात सरकार ने वैट में कटौती कर दी है. जिसकी वजह से दोनों ईंधन 7 रुपये तक सस्ता होने तक अनुमान है. वहीं दूसरी ओर सरकार ने साल में दो एलपीजी सिलेंडर देने का भी ऐलान किया है. जिससे महंगाई के दौर में आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसे दिवाली के साथ चुनाव से पहले लोगों को रिझाने का स्टंट भी बताया जा रहा है. वैसे इलेक्शन कमीशन ने अभी तक गुजरात चुनाव का ऐलान नहीं किया है. जानकारों की मानें तो गुजरात में चुनावों का ऐलान दिवाली के बाद या फिर अगले महीने हो सकता है. 

सीएनजी और पीएनजी किया 6 से 7 रुपये तक सस्ता 
गुजरात सरकार ने प्रदेश में रहने वाले लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए सीएनजी और पीएनजी के दाम में राहत देते हुए 10 फीसदी वैट कम कर दिया है. अनुमान है कि सीएनजी के दाम में 6 से 7 रुपये तक की और पीएनजी में 5 से 6 रुपये तक की कटौती देखने को मिल सकती है. सीएनजी सस्ता होने का फायदा प्रदेश के 14 लाख सीएनजी वाहन चालकों को मिलेगा. वहीं सरकार पर 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. 

भारत ने सोने के बेस इंपोर्ट प्राइस में की कटौती, दिवाली से एक हफ्ता पहले कितने हुए सोने के दाम 

साल में दो एलपीजी मुफ्त  
इसके साथ ही सरकार ने घर की गृहणियों के बजट को भी राहत देने का प्रयास किया है. सरकार ने ऐलान करते हुए ​कीा कि सरकार साल में दो एलपीजी फ्री में देगी. जिसका प्रदेश के 35 लाख परिवारों को फायदा होगा और सरकार पर 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा.

PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने दिया किसानों को दिवाली गिफ्ट, जारी की 12वी किस्त 

साल के अंत में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव 
खास बात ये भी है प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वैसे चुनाव आयोग की ओर से हिमाचल प्रदेश के चुनाव का ऐलान तो कर दिया है, उसी दिन गुजरात के चुनाव का भी ऐलान होना था, लेकिन नहीं किया गया. जानकारों की मानें तो आने वाले  महीने में कभी चुनाव आयोग गुजरात चुनाव का ऐलान कर सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Diwali gift to Gujarat people, CNG and PNG cheaper by Rs 7, will get two cylinders free
Short Title
लाखों लोगों को दिवाली का तोहफा, 7 रुपये तक सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CNG Pump
Date updated
Date published
Home Title

दिवाली गिफ्ट: 7 रुपये तक सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी, मिलेंगे दो सिलेंडर फ्री