Digital Gold: धनतेरस पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन इस डिजिटल युग में अब लोग फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल या पेपर गोल्ड की ओर बढ़ रहे हैं. डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का एक स्मार्ट तरीका यह है कि इसमें सुरक्षा और तरलता दोनों का लाभ मिलता है. पेपर गोल्ड के माध्यम से सोने में निवेश किया जा सकता है, जिसमें गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGBs) और गोल्ड म्यूचुअल फंड्स शामिल होते हैं.
क्या होता है पेपर गोल्ड?
पेपर गोल्ड सोने का एक नॉन फिजिकल रूप है, जिसमें निवेशक सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का लाभ उठा सकते हैं. यह उन्हें तरलता और सुरक्षा दोनों प्रदान करता है, जबकि फिजिकल गोल्ड से जुड़े जोखिमों को कम करता है.
कैसे करें पेपर गोल्ड में निवेश?
गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs): इसे शेयर बाजार में किसी सामान्य स्टॉक की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है. इसके लिए डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGBs): भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले ये बॉन्ड सुरक्षित और लंबे समय तक निवेश का विकल्प हैं.
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर प्राइस हुआ आधा, जानें क्या है वजह?
गोल्ड म्यूचुअल फंड्स: इसमें गोल्ड ईटीएफ के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से सोने में निवेश किया जाता है. ये विभिन्न म्यूचुअल फंड्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध होते हैं और इनमें आप ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं. वहीं पेपर गोल्ड में निवेश करते समय अपने निवेश लक्ष्यों, प्रदर्शन और लागतों पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि आप एक बेहतर और सुरक्षित निवेश कर सकें.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अब सोना खरीदने के झंझट से छुटकारा! पेपर गोल्ड में करें निवेश, पाएं ज्यादा फायदा