डीएनए हिंदी: सोने में ट्रेडिंग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. आज भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम (Gold Price Today) 50 हजार रुपये से नीचे चले गए हैं. वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 500 रुपये ज्यादा की गिरावट के बावजूद दाम 56 हजार रुपये से ज्यादा बने हुए हैं. वास्तव में रुपये के मुकाबले डॉलर में तेजी की वजह से विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price Today) में गिरावट है. कॉमेक्स मार्केट में सोना हाजिर 7 डॉलर से ज्यादा गिरा हुआ है. वहीं वायदा सोना 11 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा सस्ता है. चांदी की कीमत में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में सोने और चांदी की कीमत में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.
विदेशी बाजारों में सस्ता हुआ सोना और चांदी
विदेशी बाजार में सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार न्यूयॉर्क के वायदा बाजार में सोना वायदा 11.50 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,625.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि सोना हाजिर के दाम में 7.19 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दाम 1,620.83 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई है. चादी वायदा 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 18.46 डॉलर प्रति ओंस पर है, वहीं चांदी हाजिर की कीमत 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 18.52 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
भारतीय वायदा बाजार में सस्ता हुआ सोना
भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सुबह 10 बजे 255 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 49,888 रुपये दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरा साना 49,880 रुपये पर भी पहुंचा. एक दिन पहले सोना 50 हजार रुपये पर था, जोकि 50,143 रुपये पर बंद हुआ, जबकि आज सुबह और गिरावट के साथ 50,069 रुपये प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ.
धनतेरस से एक दिन पहले इन शेयरों लगाए पैसा, जानें कितनी हो सकती है कमाई
भारतीय वायदा बाजार में चांदी भी हुई सस्ती
दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी सुबह 10 बजे 452 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 56,201 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. वैसे आज चांदी 56,337 रुपये पर ओपन हुई थी और कारोबारी सत्र के दौरान 56,106 रुपये प्रति दस ग्राम पर निचले लेवल पर आई. वैसे एक दिन पहले चांदी के दाम 56,653 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे.
1,600 डॉलर से नीचे आ सकता है सोना
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार यह खरीदारी का काफी अच्छा समय है. दिवाली के बाद दाम और 500 रुपये कम हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगले महीने फेड के फैसले पर सोने के दाम निर्भर करेंगे. उम्मीद है कि फेड फिर से 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है. जिसका मतलब है कि सोना विदेशी बाजारों में 1600 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो अगले साल जनवरी में ही इसके रीबाउंड होने की उम्मीद की जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dhanteras 2022 से पहले सोना 50 हजार रुपये नीचे, जानिए कितने हो गए हैं दाम