DA Hike 2025: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए मंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. सरकार की ओर से ये बड़ा फैसला लिया गया है. इस बदलाव के साथ महंगाई भत्ता 53 % से 55 % बढ़ गया है, जो सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को बढ़ाएगा. साल 2024 में महंगाई भत्ता 50 से 53 प्रतिशत बढ़ा था.
वर्तमान बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत की गई है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी मानी जाएगी. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है. यह बढ़ोतरी छमाही आधार पर की जाती है.
क्या होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को महंगाई के प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए दिया जाने वाला जीवन-यापन का खर्च समायोजन है. यह सुनिश्चित करता है कि बढ़ते खर्चों के बावजूद वेतन अपनी क्रय शक्ति बनाए रखें, जबकि मूल वेतन हर 10 साल में वेतन आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है, महंगाई के रुझान के साथ तालमेल बिठाने के लिए डीए को समय-समय पर संशोधित किया जाता है.
यह भी पढ़ें - Feng Shui Tips: सोई हुई है किस्मत तो इस उंगली में पहन लें कछुए की अंगूठी, चमक जाएगा भाग्य, धन दौलत की नहीं होगी कमी
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी, समझें
अगर किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो 53 प्रतिशत डीए के हिसाब से उसे 26500 रुपये का महंगाई भत्ता मिलता होगा, लेकिन 55 फीसदी के डीए के हिसाब से उसे 27500 का डीए मिलेगा. यानी कर्मचारियों की सैलरी में 1 हजार रुपये का इजाफा होगा. वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के महंगाई राहत यानी डीआर में भी 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 2% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, 8वें वेतन आयोग से पहले बड़ा तोहफा