डीएनए हिंदी: बीते कुछ ​महीनों से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) काफी बुरे दौर से गुजर रहा है. जब भी ऐसा लगता है कि मार्केट में तेजी देखने को मिलेगी तभी एक ऐसा ट्रिगर सामने आ जाता है जो पूरे मार्केट धराशाई कर देता है. आज यानी बुधवार को ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पूरी तरह से धड़ाम हो गया. बिटकॉइन (bitcoin Price0 से लेकर इथेरियम और एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी डॉगेकॉइन की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 

वास्तव में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी कंपनी बिनेंस ने मंगलवार को एफटीएक्स की नॉन-अमेरिकी यूनिट को खरीदने के लिए एक नॉन-बाइडिंग डील पर साइन किए हैं. वास्तव में एफटीएक्स बचाने के लिए बिनेंस की ओर से यह समझौता किया गया है जो कंपनी को इस संकट की घड़ी में लिक्विडिटी प्रदान करेगा. जिसके बाद से निवेशकों में डर बैठ गया है और वो अपना पैसा रिस्की असेट्स से निकालने में जुट गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी का कैसा हाल देखने को मिल रहा है. 

बिटकॉइन का बुरा हाल 
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैै. कॉइनमार्केट डॉट कॉम के अनुसार बुधवार को सुबह 11 बजे करीब 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है जिसके बाद दाम 18,260.69 डॉलर पर आ गए हैं. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में इस करेंसी के दाम 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. जबकि आॅलटाइम हाई 68,990.90 डॉलर से 72 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है. वैसे बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमत में करीब 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 

इस 12 रुपये के IPO ने 6 साल में बना दिया करोड़पति, जानें क्या करती है कंपनी 

इथेरियम में करीब 19 फीसदी की गिरावट 
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का भी काफी बुरा हाल है. इथेरियम की कीमत में आज 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 1300 डॉलर पर आ गए हैं. अगर बात मौजूदा साल की करें तो इथेरियम की कीमत में करीब 65 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है और आॅलटाइम हाई 4,865.57 डॉलर से 73 फीसदी नीचे आ चुकी है. वैसे बीते एक हफ्ते में इथेरियम की कीमत में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 

Elon Musk ने 4 बिलियन डॉलर में 19.5 मिलियन टेस्ला के शेयर बेचे, आखिर क्यों?

डॉगेकॉइन का सबसे बुरा हाल 
वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी में से एक डॉगेकॉइन का सबसे बुरा हाल है. इसमें करीब 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों पर बात करें तो मौजूदा समय में डॉगेकॉइन के दाम में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है जिसके बाद दाम 0.08764926 डॉलर पर आ गए हैं. जबकि इस साल डॉगे में 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जबकि एक साल में डॉगेकॉइन के दाम में 68 फीसदी से ज्यादा दाम कम हो चुके हैं. जिसकी वजह से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cryptocurrency Market Crash: Ethereum Broken By 19 Percent, know Elon Musk's Favorite Crypto price 
Short Title
19 फीसदी तक टूटा इथेरियम, यहां पढ़ें एलन मस्क की फेवरेट करेंसी का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bitcoin And Ethereum Price
Date updated
Date published
Home Title

Cryptocurrency Market Crash: 19 फीसदी तक टूटा इथेरियम, यहां पढ़ें एलन मस्क की फेवरेट करेंसी का हाल