डीएनए हिंदी: वैश्विक स्तर पर जितनी तेजी से कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है. उतनी ही तेजी से रूस और सऊदी अरब कच्चे तेल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं जितना उन्हें करना चाहिए. इसके अलावा, उच्च ब्याज दर ने कच्चे तेल की कीमत बढ़ाई है. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि कि भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत इसका उतना अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है. देश के कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमतें हैं.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
आज यानी मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. फिल्म सिटी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बेचा जा रहा है. इसके अलावा कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर लोगों को बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Canara Bank ने लॉन्च किया यूपीआई-इंटरऑपरेबल डिजिटल रुपया ऐप, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
जानें आपके शहर में तेल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
भोपाल | 108.65 | 93.90 |
रांची | 99.84 | 94.65 |
बेंगलुरु | 101.94 | 87.89 |
पटना | 107.24 | 94.04 |
चंडीगढ़ | 96.20 | 84.26 |
नोएडा | 96.79 | 89.96 |
ये भी पढ़ें: I-T Department ने उच्च जीवन बीमा प्रीमियम के लिए नए नियम किए पेश किए, यहां जानें सबकुछ
SMS के जरिए जानें पेट्रोल-डीजल के दाम
आमतौर पर रोजाना सुबह करीब 6-7 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट अपडेट हो जाते हैं. इतना ही नहीं अब आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रोजाना के दाम SMS के जरिए भी जान सकते हैं.
1.अगर आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) से पेट्रोल भरवाते हैं तो RSP लिखकर स्पेस दें फिर पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेंज दें.
2.अगर वहीं आप भारत पेट्रोलियम यानी बीपीसीएल (BPCL) के पंप से पेट्रोल भरवाते हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं.
3.हिंदुस्तान पेट्रोलियम यानी एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता मैसेज में HPPrice लिखें और उसे 9222201122 नंबर पर भेज दें आपको तुरंत पेट्रोल-डीजल के दाम मैसेज के जरिए प्राप्त हो जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्रूड ऑयल की कीमतों में फिर से बदलाव, जानें पेट्रोल-डीजल का आज का भाव