डीएनए हिंदी: दुनिया में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) 120 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं, जोकि भारत जैसे देश के लिए काफी राहत की बात है. वहीं बीते 4 हफ्तों से पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ओएमसी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा नहीं किया है. कंपनियां पेट्रोल 20 रुपये और डीजल करीब 30 रुपये सस्ता बेच रहा है. जानकारों की मानें तो जिस तरह से सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं,आने वाले दिनों में कंपनियां पेट्रोल और डीजल दाम में इजाफा कर सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हो गए हैं.

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 
;देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) आज 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जो करीब दो हफ्ते पहले 105.41 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल की कीमत (Diesel Price) 96.67 रुपये के मुकाबले 89.62 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये है जबकि डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कीमतों में तेज गिरावट तब देखी गई, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद, महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल की राज्य सरकारों ने भी केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए सीतारमण के आह्वान के बाद पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की.

Crude Oil की कीमत में मामूली गिरावट, जानें Petrol और Diesel के फ्रेश प्राइस 

रोज 6 बजे अपडेट होते हैं दाम 
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित पब्लिक से{
Vलाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है. वैट या माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के कारण खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं. उत्पाद शुल्क में कटौती के केंद्र सरकार के फैसले के बाद, कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटा दिया है.

रूस की कंपनी Rosneft ने बढ़ाई भारत की परेशानी, जानें क्या हो सकता है असर

क्रूड ऑयल 120 डॉलर प्रति बैरल से नीचे 
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 120 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आंकड़ों पर बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 118.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि अमरीकी क्रूड ऑयल 116.44 डॉलर के करीब कारोबार कर रहे है. मौजूदा समय में क्रूड ऑयल की कीमत को सपोर्ट करने वाले फैक्टर काम कर रहे हैं. पहला अभी जियो पॉलिटिकल टेंशन कम नहीं हुआ है. दूसरा चीन में लॉकडाउन खुल गया है, जिसकी वजह से ग्लोबल डिमांड में तेजी देखने को मिली है. तीसरा दुनिया की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल कंपनी ने अपनी कीमतों में इजाफा कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Crude oil below USD 120, know how much relief is being given here on petrol and diesel
Short Title
पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत जारी, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राजस्थान में बंद पड़े हैं हजारों पेट्रोल पंप
Caption

राजस्थान में बंद पड़े हैं हजारों पेट्रोल पंप

Date updated
Date published
Home Title

पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत जारी, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम