Online Taxi Service: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ऑनलाइन टैक्सी सेवा कंपनी ओला को अपने ग्राहकों के प्रति अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही बरतने का निर्देश दिया है. CCPA ने कहा कि ओला कैब को ग्राहकों को रिफंड का तरीका चुनने की सुविधा देनी होगी, जिससे वे सीधे बैंक खाते में या कूपन के रूप में रिफंड प्राप्त कर सकें.

इसे सेवाओं में आएगी पारदर्शिता
अपने आदेश में, CCPA ने ओला से कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से जितनी भी बुक की गई ऑटो राइड्स हैं उनके ग्राहकों को बिल या रसीद उपलब्ध कराए. यह कदम सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए उठाया गया है. CCPA ने पाया कि ओला की 'नो-क्वेश्चन-आस्क्ड' रिफंड नीति के तहत ग्राहकों को सिर्फ कूपन कोड ही दिया जाता है, जिससे वे केवल अगली राइड के लिए उसका उपयोग कर सकते हैं. वही ग्राहकों से यह विकल्प भी नहीं मांगा जाता कि वो किस रूप में रिफंड चाहते हैं.


ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में हड़कंप, शुरू हुआ इस्तीफों का सिलसिला


9 अक्तूबर तक मिली इतनी शिकायतें 
वहीं CCPA  ने इस नीति को ग्राहक अधिकारों का उल्लंघन माना है. उनका कहना है कि रिफंड नीति का उद्देश्य यह नहीं है कि ग्राहक केवल अगली राइड बुक करने के लिए कूपन का इस्तेमाल करें. साथ ही, CCPA ने यह भी पाया कि जब ग्राहक ओला पर बुक की गई ऑटो सवारी की रसीद चाहते हैं, तो ऐप रसीद देने से मना कर देता है, जो ऐप की शर्तों में बदलाव के कारण होता है. वहीं इस साल 9 अक्तूबर तक, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर ओला कैब्स के खिलाफ कुल 2,061 शिकायतें मिली हैं. इनमें से अधिकतर शिकायतें अधिक किराया वसूलने और ग्राहकों को रिफंड न देने से जुड़ी हुई हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Change in Ola refund policy customers will able to choose option of refund directly in bank
Short Title
ओला की रिफंड पॉलिसी में बदलाव, ग्राहक चुन सकेंगे सीधे बैंक में रिफंड का विकल्प
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Date updated
Date published
Home Title

ओला की रिफंड पॉलिसी में बदलाव, ग्राहक चुन सकेंगे सीधे बैंक में रिफंड का विकल्प

Word Count
326
Author Type
Author
SNIPS Summary
CCPA ने ओला को अपने ग्राहकों के प्रति अधिक पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया है. उसने साफ तौर पर कहा है कि  ग्राहकों को रिफंड का खद से चुनने की पूरी सुविधा है. इसे वह अपने बैंक खाते में रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.