डीएनए हिंदी: साल 2023-24 का केंद्रीय बजट (India Budget) 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. बजट में कई चीजों के दाम बढ़ते हैं. ज्यादातर मामलों में टैक्स बढ़ जाने की वजह चीजें महंगी हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ इस साल भी होने का अनुमान है. केंद्र सरकार लगभग 35 सामानों पर आयात शुल्क यानी इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) बढ़ाने वाली है. इसका सीधा मतलब यह है कि इन चीजों से बनने वाले उत्पाद या दूसरे देशों से आने वाले उत्पाद महंगे हो जाएंगे. ऐसे में अगर आप इन चीजों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप 1 फरवरी से पहले ही खरीदारी कर लें. पिछले साल के बजट में भी कई सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई थी.
सूत्रों के मुताबिक, निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाले वित्त मंत्रालय ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है. अलग-अलग मंत्रालयों से मिले इनपुट के हिसाब से सामानों की लिस्ट भी तैयार करवाई गई है. इन सामानों में प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर, महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम, प्लास्टिक की चीजें, गहने और विटामिन युक्त चीजें शामिल हैं. यानी 1 फरवरी के बाद से ये चीजें महंगी होने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- क्या आपको पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त मिलेगी, यहां चेक करें स्टेटस
बढ़ने वाली है इंपोर्ट ड्यूटी
देश में आयात कम करने और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी होनी तय है. सरकार का मानना है कि इससे आत्मनिर्भर भारत के मिशन को मजबूती मिलेगी. आपको बता दें कि विदेश से सामान आयात करने पर दूसरे देशों को फायदा होता है. यही वजह है कि भारत सरकार ऐसी चीजों पर टैरिफ बढ़ाकर इनका आयात कम करना चाहती है.
यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स का फरमान, अब नकद में 2 लाख रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर देना होगा डॉक्यूमेंट
आर्थिक मंदी की आशंकाओं को देखते हुए भारत सरकार अपना घाटा कम करने और इकोनॉमी को मजबूत करने मे लगी हुई है. अगर मंदी आती है तो भारत का निर्यात घटेगा और भारत को इससे अच्छा-खासा घाटा हो सकता है. लंबे प्लान को देखते हुए सरकार ऐसे कई उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा रही है जिनका उत्पादन अपने देश में आसानी से किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Budget आने से पहले पहले खरीद लीजिए ये सामान, बढ़ने वाले हैं इन 35 चीजों के दाम