Rahul Gandhi's reaction on the budget: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 2025-2026 के केंद्रीय बजट को गोली के घाव पर बैंड एड बताया है. उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ' गोली के घाव पर पट्टी! वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए आमूलचूल बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है.
बजट पर आ रही तरह-तरह की प्रतिक्रियां
बता दें, बीजेपी के नेताओं ने बजट को ऐतिहासिक और मिडिल क्लास को आगे ले जाने वाला बताया है. वहीं, कांग्रेस और दूसरे विपक्षी नेताओं ने बजट में देश के कई राज्यों की अनदेखी करने वाला बताया है. बिहार को मिली सौगात को कांग्रेस नेताओं ने चुनावी हथकंडा करार दिया है.
किन-किन नेताओं ने कसा तंज
चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देश के बजट की बात जब करते हैं तो पूरे देश की बात होनी चाहिए. बजट में बिहार के लिए कई विशेष ऐलान किए गए हैं, क्योंकि इस साल बिहार में चुनाव होने वाले हैं.
A band-aid for bullet wounds!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2025
Amid global uncertainty, solving our economic crisis demanded a paradigm shift.
But this government is bankrupt of ideas.
अरविंद केजरीवाल ने भी बजट की आलोचना की
दिल्ली के पूर्व सीएम ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें मिडिल क्लास के हाथ कुछ नहीं आया है. देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अरबपतियों के लिए खोल दिया गया है.
यह भी पढ़ें - Budget 2025: बीजेपी ने मिडिल क्लास पर खेल दिया सबसे बड़ा दांव, दिल्ली चुनाव में मिलेगा फायदा?
अखिलेश यादव ने मांगा हिसाब
वहीं, बजट भाषण से पहले महाकुंभ में भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसदों ने हंगामा किया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश के साथ सपा के सांसदों ने बजट भाषण से पहले हंगामा करते हुए महाकुंभ में भगदड़ पर चर्चा की मांग की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Budget 2025: बजट को 'गोली के घाव पर बैंड एड' बता रहे राहुल गांधी, कहा, 'विचारों में दिवालिया हुई सरकार'